Jet Plane Engine Mileage: अगर अगर आपने भी कभी सोचा है कि जेट प्लेन का इंजन कितना माइलेज देता है तो आज हम हम आपके लिए इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं.
Trending Photos
Jet Plane Engine Mileage: जेट इंजन बेहद ही शक्तिशाली होते हैं लेकिन उनकी क्षमता को किसी कार के इंजन की तरह CC (क्यूबिक सेंटीमीटर) में नहीं मेजर किया जा सकता है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है, दरअसल ये इंटरनल कंबशन इंजन से अलग तरह से काम करता है. जेट इंजन में थ्रस्ट (पुश देने की ताकत) मुख्य रूप से मेजर की जाती है. उदाहरण के तौर पर कमर्शियल जेट इंजन (जैसे Boeing 777 के GE90 इंजन) 110,000 पाउंड-फोर्स का थ्रस्ट जेनरेट करता है. वहीं कार का इंजन का CC उसके साइज और कपैसिटी को बताता है. माइलेज की बात है, जेट विमान का माइलेज बेहद कम है बड़े विमान (जैसे Boeing 747) की बात करें तो इसका औसत माइलेज 0.2-0.3 किलोमीटर प्रति लीटर होता है. एक Boeing 747 हर सेकंड में 10-12 लीटर फ्यूल इस्तेमाल करता है, ऐसे में एक उड़ान में हजारों लीटर फ्यूल की खपत होती है.
कितना फ्यूल पी जाता है जेट इंजन
माइलेज की बात करें तो ये औसतन 0.2 से 0.3 किमी प्रति लीटर (2-3 लीटर प्रति किलोमीटर) होता है. उदाहरण के लिए एक Boeing 747 लगभग 12 लीटर प्रति सेकंड तक फ्यूल जला सकता है. जेट इंजन की तकनीक बेहद ही पेचीदा होती है और इसका इंजन बेहद ही जोरदार पावर जेनरेट करता है जिसे थ्रस्ट कहते हैं. यही वजह है कि हजारों टन वजनी जेट प्लेन धमाकेदार स्पीड से आगे बढ़ता है.
कितने लीटर में फुल हो जाती है जेट प्लेन के टंकी
उदाहरण के तौर पर
एयरबस A380: इस विमान में लगभग 320,000 लीटर फ्यूल आ सकता है.
बोइंग 747: इस विमान में लगभग 180,000 लीटर फ्यूल आ सकता है.
एक सामान्य यात्री जेट: इस विमान में लगभग 35,000 लीटर फ्यूल आ सकता है.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये आंकड़े केवल अनुमानित हैं. किसी हवाई जहाज के फ्यूल टैंक में कितना फ्यूल भरा जा सकता है, यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे कि विमान का वजन, उड़ान की दूरी और मौसम की स्थिति.