Elvish Yadav New Car: एल्विश यादव की मर्सिडीज-बेंज G580 EQ की डिलीवरी का वीडियो एल्विश यादव फैनपेज ने शेयर किया है. इस वीडियो में एल्विश यादव के साथ उनके दोस्त यार और करीबी भी नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Elvish Yadav New Car: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव ने अपने लिए एक बिल्कुल नई लक्जरी एसयूवी खरीदी है. उन्होंने बिल्कुल नई 3 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज G580 EQ को चुना है, जो कि G-Wagen का नया लॉन्च किया गया इलेक्ट्रिक वर्जन है. इस एसयूवी की सबसे तगड़ी खासियत ये है कि ये अपनी जगह पर ही घूम सकती है. ये फीचर इसे बेहद ही यूनीक बनाता है. G580 EQ की डिलीवरी लेते हुए उन्होंने एक एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया है. उनके साथ उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ कई अन्य प्रभावशाली लोग और यूट्यूबर्स भी शामिल थे.
मर्सिडीज-बेंज इलेक्ट्रिक जी-वेगन
एल्विश यादव की मर्सिडीज-बेंज G580 EQ की डिलीवरी का वीडियो एल्विश यादव फैनपेज ने शेयर किया है. इस वीडियो में एल्विश यादव के साथ उनके दोस्त यार और करीबी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में एल्विश यादव को अपने नए G580 EQ की डिलीवरी लेते हुए देखा जा सकता है.
Congratulations elvish bhai for new G wagon #ElvishYadav pic.twitter.com/JxWYiZ3ygb
— elvish yadav ( fanpage ) (@Harshwardh25485) February 10, 2025
Mercedes-Benz G580 EQ की खासियत
जैसा कि उल्लेख किया गया है, एल्विश यादव ने अपने लिए नई लॉन्च की गई मर्सिडीज-बेंज G580 EQ खरीदी है. यह लोकप्रिय लक्जरी एसयूवी, जी-वेगन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट है. उन्होंने साउथ सीज़ ब्लू मैग्नो कलर ऑप्शन चुना है. यह एक मैट ब्लू कलर है जो बहुत चमकीला दिखता है. उन्होंने ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील का भी विकल्प चुना है.
नया लॉन्च किया गया G580 EQ, बाहर से लगभग ICE G-Wagen जैसा ही दिखता है. हालांकि, इसमें एक जोरदार ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स हैं, और यह आईसीई मॉडल पर देखे गए साइड-एग्जिट एग्जॉस्ट टिप्स को मिस करता है. अंदर की तरफ भी, इसमें डुअल कनेक्टेड स्क्रीन देखने को मिल जाती है. जानकारी के अनुसार इस एसयूवी की कीमत 3 करोड़ रुपये है.
मर्सिडीज-बेंज G580 EQ को पावर देने वाली चार इलेक्ट्रिक मोटर हैं, प्रत्येक पहिये के लिए एक. कुल मिलाकर, यह 587 पीएस और 1,164 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं. बैटरी पैक के लिए, G580 EQ 116 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो इसे 473 किमी की रेंज ऑफर करता है. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसे महज 32 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. यह केवल 5 सेकंड से कम समय में 0 से 100 kmpl की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है.