Jet Plane Fuel Tank Capacity: हवाई जहाज की टंकी में कितना तेल आता है इस बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी, ऐसे में आज इस खबर से आपको इस बारे में समझने में मदद मिलेगी.
Trending Photos
Jet Plane Fuel Tank Capacity: हमारे दिमाग में आए दिन कुछ खुराफाती सवाल आते रहते हैं. ये सवाल हमारे आसपास मौजूद चीजों से जुड़े हुए होते हैं. ऐसे ही सवालों में से एक सवाल ये भी है जिसे आपने अपने बचपन के किसी दोस्त से जरूर पूछा होगा. ये सवाल है कि, आखिर हवाई जहाज के फ्यूल टैंक में कितना ईंधन भरा जा सकता है या आसान भाषा में कहें तो हवाई जहाज की टंकी में कितना तेल आता है. यकीनन आपमें से ज्यादातर लोगों के पास इस सवाल का जवाब नहीं होगा. ऐसे में आज हम आपके लिए इस खुराफाती सवाल का जवाब लेकर आए हैं
फ्यूल टैंक पर निर्भर करती है कपैसिटी
टंकियों का आकार विमान के प्रकार और उसकी बनावट पर निर्भर करता है. सामान्य तौर पर, एक बड़े यात्री जेट विमान में हजारों लीटर ईंधन आ सकता है.
उदाहरण के तौर पर
एयरबस A380: इस विमान में लगभग 320,000 लीटर फ्यूल आ सकता है.
बोइंग 747: इस विमान में लगभग 180,000 लीटर फ्यूल आ सकता है.
एक सामान्य यात्री जेट: इस विमान में लगभग 35,000 लीटर फ्यूल आ सकता है.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये आंकड़े केवल अनुमानित हैं. किसी हवाई जहाज के फ्यूल टैंक में कितना फ्यूल भरा जा सकता है, यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे कि विमान का वजन, उड़ान की दूरी और मौसम की स्थिति.
कुछ छोटे विमानों में फ्यूल की टंकियों का आकार बहुत छोटा होता है. उदाहरण के लिए, एक छोटे प्राइवेट जेट में 2,000 लीटर से भी कम ईंधन आ सकता है.
अगर आप किसी विशेष हवाई जहाज की फ्यूल कपैसिटी के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट या हवाई जहाज के टेक्नीकल डॉक्युमेंट्स में ये जानकारी मिल सकती है. क्योंकि हर हवाई जहाज के फ्यूल टैंक का साइज अलग होता है. कई बार जरूरत के हिसाब से भी फ्यूल भरा जाता है और टैंक फुल नहीं किया जाता है.