Honda Shine 125: भारतीय बाइक मार्केट में होंडा शाइन 125 बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है. लॉन्चिंग के साथ ही इस बाइक की पॉवर काफी हद तक बढ़ जाएगी. कंपनी इस बाइक में OBD-2B अपडेट के साथ कई नए फीचर्स को एड करने जा रही है. इसमें कंपनी डिजिटल कंसोल को भी जोड़ सकती है. जानें और क्या-क्या मिलने वाला है होंडा शाइन 125 में.
Trending Photos
New Honda Shine 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक होंडा शाइन 125 को अपडेट करके फिर से लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस बाइक में OBD-2B एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करते हुए कई जबरदस्त फीचर्स जोड़े हैं. कंपनी इस बाइक को 84,493 रुपये- 89,245 रुपये के बीच लॉन्च करने जा रही है.
बाइक के कलर ऑप्शन
होंडा शाइन 125 के अपडेटेड वर्जन के डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन इसे कई अलग-अलग रंगों में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक को Pearl Igneous Black, Matte Axis Gray Metallic, Geny Gray Metallic, Decent Blue Metallic, Rebel Red Metallic और Pearl Siren Blue जैसे कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा जा सकता है.
बाइक के फीचर्स
होंडा शाइन 125 में 90 mm चौड़ा रियर टायर का इस्तेमाल किया गया है, जो राइडिंग के दौरान बेहतर स्टेबिलिटी और ग्रिप प्रदान करेगी. इसके अलावा इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडिंग, ईको इंडिकेटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे डिटेल्स को बारीकी से जोड़ा गया है.
कैसे बचेगा फ्यूल
होंडा शाइन 125 में फ्यूल बचाने के लिए आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम (Idling Stop System) को जोड़ा गया है. जो ट्रैफिक लाइट में रेड लाइट देखते ही इंजन को अपने आप बंद कर देगा और एक्सीलरेटर देते ही वह वापस से स्टार्ट हो जाएगा. ऐसे में अगर आप होंडा कंपनी की बाइक पसंद करते हैं और आप एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश में थे, तो कंपनी आपके लिए एक जबरदस्त बाइक लेकर आ रही है. कंपनी इस बाइक को कभी भी लॉन्च कर सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी तारीखों को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.