E10 या E85, आखिर कौन सा पेट्रोल भरवाना चाहिए, एक छोटी सी गलती पड़ेगी भारी
Advertisement
trendingNow12656169

E10 या E85, आखिर कौन सा पेट्रोल भरवाना चाहिए, एक छोटी सी गलती पड़ेगी भारी

Bike Petrol Type: दोनों ही पेट्रोल अलग-अलग होते हैं जिनमें इथेनॉल की मात्रा अलग-अलग होती है. E10 पेट्रोल में 10% इथेनॉल और 90% गैसोलीन होती है, जबकि E85 पेट्रोल में 85% इथेनॉल और 15% गैसोलीन होती है.

E10 या E85, आखिर कौन सा पेट्रोल भरवाना चाहिए, एक छोटी सी गलती पड़ेगी भारी

Bike Petrol Type: कई पेट्रोल स्टेशंस पर जब आप अपनी बाइक की टंकी फुल करवाने जाते हैं तब वहां पर आपको E10 और E85 दोनों ही तरह के पेट्रोल के ऑप्शन मिलते हैं. हालांकि ज्यादातर लोगों को इन दोनों पेट्रोल के बीच का फर्क नहीं पता है. नतीजतन किसी से गलती भी हो सकती है. आपको बता दें कि दोनों ही पेट्रोल अलग-अलग होते हैं जिनमें इथेनॉल की मात्रा अलग-अलग होती है. E10 पेट्रोल में 10% इथेनॉल और 90% गैसोलीन होती है, जबकि E85 पेट्रोल में 85% इथेनॉल और 15% गैसोलीन होती है.

कौन सा पेट्रोल है बेहतर?

E10 पेट्रोल: यह पेट्रोल ज्यादातर गाड़ियों के लिए उपयुक्त है और यह E85 के मुकाबले थोड़ा सस्ता भी होता है.
E85 पेट्रोल: यह पेट्रोल केवल उन्हीं गाड़ियों के लिए उपयुक्त है जो फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल (FFV) हैं। अगर आप अपनी गाड़ी में E85 पेट्रोल डालते हैं जो FFV नहीं है, तो इससे इंजन को नुकसान हो सकता है.

कैसे पता करें कौन सा पेट्रोल है सही?

अपनी गाड़ी के मैनुअल को देखें.
गाड़ी के फ्यूल टैंक के ढक्कन पर देखें.
अगर आपकी गाड़ी FFV है, तो आप E85 पेट्रोल डाल सकते हैं.

सावधानियां

कभी भी E85 पेट्रोल को उन गाड़ियों में न डालें जो FFV नहीं हैं.
E85 पेट्रोल को E10 पेट्रोल के साथ न मिलाएं.

अपनी गाड़ी के लिए सही पेट्रोल का चुनाव करने के लिए, अपनी गाड़ी के मैनुअल को देखना या गाड़ी के फ्यूल टैंक के ढक्कन पर देखना सबसे अच्छा है.

Trending news