DC Avanti Super Car: जब भी कभी भारतीय सुपर कार का जिक्र आता है तो DC AVANTI की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है, क्योंकि ये वही कार है जिसने डिजाइन के मामले में लैम्बॉर्गिनी तक को टक्कर दे डाली है.
Trending Photos
DC Avanti Super Car: डीसी अवंती, भारत की पहली स्वदेशी सुपर स्पोर्ट्स कार, जिसमें लैम्बॉर्गिनी जैसी महंगी गाड़ियों को भी टक्कर देने की क्षमता थी, डिजाइन तो ऐसा था जिसे देखने के बाद सड़कों पर लोग इसे देखने के लिए अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर देते थे, लेकिन इन सब चीजों के बावजूद भी ये कार सफल नहीं हो सकीय और आज हम इसके पीछे के कारणों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
डीसी अवंती के असफल होने के कारण:
कीमत: डीसी अवंती की कीमत लगभग 34 लाख रुपये थी, जो कि भारतीय बाजार के हिसाब से बहुत अधिक थी। इस कीमत में और भी विदेशी ब्रांडों की गाड़ियां उपलब्ध थीं, जो कि अधिक लोकप्रिय और विश्वसनीय थीं.
डिजाइन: हालांकि डीसी अवंती का डिजाइन आकर्षक था, लेकिन यह बहुत से लोगों को प्रभावित नहीं कर पाया. कुछ लोगों को यह डिजाइन बहुत साधारण लगा, तो कुछ लोगों को यह बहुत अजीब.
क्वॉलिटी: डीसी अवंती की गुणवत्ता भी एक मुद्दा थी. कुछ ग्राहकों ने गाड़ी में तकनीकी खराबी और खराब निर्माण गुणवत्ता की शिकायतें कीं.
ब्रांडिंग: डीसी एक नई कंपनी थी और उसके पास सुपरकार बाजार में कोई अनुभव नहीं था। इस वजह से लोगों को इस ब्रांड पर भरोसा करने में मुश्किल हुई.
मार्केटिंग: डीसी अवंती का मार्केटिंग भी प्रभावी नहीं था। कंपनी ने गाड़ी का प्रचार करने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए, जिसके कारण यह गाड़ी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाई.
सर्विस: डीसी के पास सर्विस सेंटर का भी अभाव था. कंपनी ने ग्राहकों को अच्छी सर्विसिंग प्रदान नहीं की, जिसके कारण ग्राहकों का विश्वास टूट गया.
इन सभी कारणों के चलते डीसी अवंती भारतीय बाजार में सफल नहीं हो पाई. यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना थी, लेकिन कुछ कमियों के कारण यह सफल नहीं हो पाई.