Car Water Bottles: कार में हमेशा पानी की बोतल रखी रहती है और आप कभी भी इस पानी को पी लेते हैं तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है.
Trending Photos
Car Tips: गर्मियों में कार में पानी की बोतल हर शख्स रखता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक की पानी की बोतल में रखा पानी आपके लिए जहर के सामान है, ऐसा क्यों है इस बारे में आपमें से ज्यादातर लोगों को कोई भी जानकारी नहीं होगी. लेकिन हम आज आपको इस अदृश्य खतरे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी सेहत को अनजाने में खराब ना कर लें.
सूरज की रोशनी और प्लास्टिक का रिएक्शन
जब आप अपनी कार को धूप में पार्क करते हैं, तो कार के अंदर का तापमान बहुत बढ़ जाता है. ऐसे में अगर पानी की बोतल कार में रह जाती है, तो सूरज की गर्मी से प्लास्टिक में मौजूद हानिकारक रसायन पानी में मिल सकते हैं. ये रसायन सेहत के लिए बहुत खतरनाक होते हैं और इनसे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं.
पानी में बैक्टीरिया का खतरा
अगर आप कार में रखी बोतल से पानी पीते हैं, तो उसमें बैक्टीरिया भी हो सकते हैं. दरअसल, जब आप बोतल से पानी पीते हैं, तो आपके मुंह के बैक्टीरिया पानी में चले जाते हैं. अगर ये पानी धूप में रखा रहता है, तो इन बैक्टीरिया की संख्या बहुत बढ़ सकती है और ये आपको बीमार कर सकते हैं.
क्या करें?
कार में पानी की बोतल न रखें.
अगर रखना जरूरी है, तो बोतल को किसी ठंडी जगह पर रखें और उसे सीधे धूप में न रखें.
कार में रखे पानी को कभी न पिएं.
अपनी सेहत का ध्यान रखें
गर्मियों में कार में पानी की बोतल रखने से बचें और हमेशा ताजा पानी पिएं.