Mileage boosting tips: अगर आपकी कार भी अच्छा माइलेज नहीं दे रही है तो आज हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आजमाने के बाद आपको माइलेज में क्लियर रिजल्ट दिखेंगे.
Trending Photos
Mileage boosting tips: अगर कार ने अच्छा माइलेज देना बंद कर दिया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो ना सिर्फ माइलेज बढ़ाएंगे बल्कि इंजन की परफॉर्मेंस को भी इनहांस करते हैं.
अपनी कार को धीरे-धीरे चलाएं: अचानक गति बढ़ाने या ब्रेक लगाने से बचें. धीरे-धीरे गति बढ़ाएं और धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं.
अपनी कार को सही गियर में चलाएं: अपनी कार को सही गियर में चलाने से ईंधन की खपत कम होती है.
अपनी कार के टायर में हवा का दबाव सही रखें: अपनी कार के टायर में हवा का दबाव सही रखने से ईंधन की खपत कम होती है.
अपनी कार को नियमित रूप से सर्विस करवाएं: अपनी कार को नियमित रूप से सर्विस करवाने से यह सुनिश्चित होता है कि आपकी कार के सभी हिस्से सही से काम कर रहे हैं, जिससे ईंधन की खपत कम होती है.
अपनी कार में अनावश्यक सामान न रखें: अपनी कार में अनावश्यक सामान रखने से कार का वजन बढ़ जाता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
अपनी कार को सीधी रेखा में चलाएं: अपनी कार को सीधी रेखा में चलाने से ईंधन की खपत कम होती है.
अपनी कार को तेज गति से न चलाएं: अपनी कार को तेज गति से चलाने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
अपनी कार को लंबे समय तक आइडल न रखें: अपनी कार को लंबे समय तक आइडल रखने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
अपनी कार को छाया में पार्क करें: अपनी कार को छाया में पार्क करने से कार का तापमान कम रहता है, जिससे ईंधन की खपत कम होती है.
अपनी कार को चलाते समय खिड़कियां बंद रखें: अपनी कार को चलाते समय खिड़कियां बंद रखने से हवा का प्रतिरोध कम होता है, जिससे ईंधन की खपत कम होती है.