Car Tips and Tricks: खाने पीने की ये चीजें अगर आपकी कार में गिरी रहें तो इनके फरमेंट होने की वजह से काफी ज्यादा दुर्गंध आती है जो लंबे समय तक कार से बाहर नहीं जा पाती है.
Trending Photos
Car Tips and Tricks: अगर आप अपने दोस्तों के साथ हैंग आउट करते हैं और अपनी कार में ही खाते-पीते हैं तो ऐसा करना आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. दरअसल खाने पीने की ये चीजें अगर आपकी कार में गिरी रहें तो इनके फरमेंट होने की वजह से काफी ज्यादा दुर्गंध आती है जो लंबे समय तक कार से बाहर नहीं जा पाती है. अगर आप भी इस बदबू से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको इस बदबू को दूर करने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
अंडे: उबले हुए अंडे या अंडे से बने खाद्य पदार्थ कार में खाने से बचना चाहिए. अगर ये गिर जाएं या इनका कोई टुकड़ा कार में रह जाए, तो इनसे बहुत बुरी बदबू आती है जिसे निकालना मुश्किल हो सकता है.
मछली: मछली या मछली से बने खाद्य पदार्थों में भी तेज गंध होती है और इनके कार में गिरने या रहने से कार में लंबे समय तक बदबू रह सकती है.
डेयरी उत्पाद: दूध, दही, पनीर, आदि डेयरी उत्पादों को कार में खाने से बचना चाहिए। अगर ये गिर जाएं तो इनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं और इनसे बदबू आ सकती है.
मसालेदार भोजन: मसालेदार भोजन खाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इनकी गंध कार के अंदरूनी हिस्सों में समा सकती है और लंबे समय तक रह सकती है.
चिपचिपे फ़ूड आइटम्स: कैंडी, चॉकलेट, आदि चिपचिपे खाद्य पदार्थों को खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इनके गिरने से कार के इंटीरियर पर दाग लग सकते हैं.
रस वाले फल: रसदार फलों को खाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इनका रस कार के इंटीरियर पर दाग लगा सकता है.