Car Servicing Tips: कार खरीदना जितना चैलेंजिंग काम है. उससे कहीं ज्यादा उसकी देखभाल करना लोगों के लिए मुश्किल होता है. लोगों को हमेशा कार की सर्विसिंग को लेकर मन में ये सवाल रहता है कि कितने वक्त के बाद कार की सर्विसिंग करानी चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
Trending Photos
Car Servicing Tips: लॉग ड्राइवर पर परिवार के साथ सफर करना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन सफर के दौरान बीच रास्ते में अगर आपकी गाड़ी खराब हो जाए तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसे में आपको अपनी गाड़ी की सर्विसिंग बीच-बीच में कराते रहना बहुत जरूरी है. लेकिन कार की सर्विसिंग को लेकर लोगों के मन में हमेशा ये उलझन रहती है कि आखिर कितने वक्त के बाद कार की सर्विसिंग करानी चाहिए. कोई कहता है 1 साल के बाद तो कोई कहता है 10,000 किलोमीटर गाड़ी चलाने के बाद. ऐसे में आप हमेशा कन्फ्यूज रहते हैं और इसका नुकसान आपकी गाड़ी को उठाना पड़ता है.
गाड़ी की कंडीशन देखकर कराएं सर्विसिंग
ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी का इस्तेमाल ऑफिस आने-जाने के लिए करते हैं. इसलिए उनकी गाड़ी ज्यादा किलोमीटर सफर नहीं करती है, जिससे साल भर गुजरने के बाद भी 5000 किमी से ज्यादा गाड़ी नहीं चलती. ऐसे में लोगों को लगता है कि जब मेरी गाड़ी 10,000 किलोमीटर चल जाएगी तभी वह सर्विसिंग कराएंगे. ऐसी हालात में गाड़ी की कंडीशन खराब होने लगती है, और फिर सर्विसिंग के साथ-साथ इंजन में भी भारी खर्चा बैठ जाता है. यहां आपको एक बात बता दें कि गाड़ी का इंजन काफी महंगा होता है, इसलिए अगर उसमें जरा सी भी गड़बड़ी आती है, तो आपको कार की कीमत से ज्यादा इंजन बदलवाने में लग जाएगा. इसलिए गाड़ी की सर्विसिंग को नजरअंदाज ना करें
मैकेनिक को कराएं चेक
इसलिए कार को वक्त-वक्त पर मैकेनिक से चेक कराते रहे, ताकि वह आपकी गाड़ी की कंडीशन को देखते हुए सर्विसिंग की सही तारीख आपको बता दें. अगर आपकी गाड़ी की सर्विसिंग सहीं वक्त पर नहीं होगी तो आपकी गाड़ी का माइलेज कम हो जाएगा, और इंजन में तरह-तरह की दिक्कतें सामने आने लगेगी. इसलिए गाड़ी की सर्विसिंग को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही ना करें.
आप इन तरीकों को अपनाकर अपनी गाड़ी की वक्त रहते सर्विसिंग कराते रहे, और अपनी कार की लाइफ को बढ़ाते रहे.