Car Brake Fail: आज हम आपको इस स्थिति से निपटने और तेज कार रफ़्तार कार को बिना ब्रेक के भी रोकने के हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो जान बचाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
Car Brake Fail: ऐसी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं जिनमें किसी खराबी के चलते कार का ब्रेक फेल हो जाता है. ऐसी स्थिति में कार की स्पीड अगर ज्यादा रहे तो जान बचाना मुश्किल हो जाता है. यह स्थिति किसी भी कार चालक के सामने आ सकती है. ऐसे में आज हम आपको इस स्थिति से निपटने और तेज कार रफ़्तार कार को बिना ब्रेक के भी रोकने के हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो जान बचाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
1. घबराएं नहीं, शांत रहें
अचानक घबराने से गलत फैसले हो सकते हैं.
स्टेयरिंग को मजबूती से पकड़ें और दिमाग ठंडा रखें.
2. ब्रेक को बार-बार दबाएं (Pump the Brake)
अगर आपके पास हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम है, तो ब्रेक को बार-बार दबाने से दबाव बन सकता है और ब्रेक काम करने लग सकता है.
3. हैंडब्रेक (Emergency Brake) का सही इस्तेमाल करें
हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचें, अचानक जोर से खींचने से कार स्पिन या पलट सकती है.
यह तरीका कम स्पीड में ज्यादा असरदार होता है.
4. गियर बदलें (Downshift Gears)
मैनुअल कार में धीरे-धीरे नीचे के गियर में जाएं (5th → 4th → 3rd → 2nd → 1st)
ऑटोमैटिक कार में लो गियर (L) या स्पोर्ट्स मोड (S) में शिफ्ट करें, ताकि इंजन ब्रेकिंग से कार की स्पीड कम हो जाए.
5. सड़क किनारे की चीजों का सहारा लें
गार्ड रेल, झाड़ियों, या फुटपाथ के किनारे कार को धीरे-धीरे रगड़ने से कार रुक सकती है.
खुले हाईवे पर ग्रेवल या मिट्टी वाले हिस्से में जाने से कार की गति धीमी होगी.
6. हॉर्न और लाइट का इस्तेमाल करें
आसपास के वाहनों को सतर्क करने के लिए लगातार हॉर्न बजाएं और हेडलाइट्स फ्लैश करें.
7. इंजन बंद न करें!
चलते हुए इंजन बंद करने से स्टीयरिंग लॉक हो सकता है और आप कार पर कंट्रोल खो सकते हैं.
8. ट्रैफिक से दूर खुली जगह खोजें
अगर संभव हो, तो किसी खाली मैदान, खुले प्लॉट, या सर्विस रोड पर गाड़ी मोड़ लें.
9. समय-समय पर ब्रेक की जांच करवाएं
कार की नियमित सर्विस कराएं और ब्रेक फ्लूड, ब्रेक पैड और डिस्क की जाँच करवाते रहें.