Bajaj Pulsar NS125 New Variant Price: भारतीय बाइक मार्केट में बजाज की बाइक का एक अलग क्रेज देखने को मिलता है. बजाज पल्सर के तमाम मॉडल युवाओं को काफी आकर्षित करते हैं. उनमें से एक है Bajaj Pulsar NS125, जिसका नया वैरिएंट कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं इस बाइक में क्या-क्या खास है.
Trending Photos
2025 Bajaj Pulsar NS125 Price: बजाज पल्सर एक ऐसी बाइक है, जो अपनी लॉन्चिंग के वक्त से युवाओं के बीच एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी है. ये बाइक हमेशा बेस्ट सेलिंग के लिस्ट में रहती है. ऐसे में कंपनी भी इस बाइक के नए-नए मॉडल को लगातार लॉन्च करती रहती है. इस लिस्ट में बजाज पल्सर NS125 का नया वेरिएंट मार्केट में सबसे नई बजाज की बाइक है. इस बाइक में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर्स दिया गया है. ये बाइक अपने 125 सेंगमेट में सबसे पावरफुल बाइक मानी जाती है. कंपनी ने इस बाइक में नए फीचर्स शामिल करने के साथ-साथ इसकी कीमत में भी इजाफा किया है. इस बाइक की कीमत दिल्ली के शो रूम में 1,06,739 रुपये से शुरू होती है.
फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया है, जो इससे पहले पल्सर N160 और पल्सर N150 में भी लगाया गया था. इस डिजिटल क्लस्टर में रियल फ्यूल कंजप्शन, स्पीडोमीटर, और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसी कई बेसिक जरूरत के फीचर्स को शामिल किया है. इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. इसके साथ-साथ इसमें मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए USB पोर्ट का फीचर भी एड किया है.
इंजन
बजाज के पल्सर NS125 में 124.45 सीसी एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8,500 rpm पर 12 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिल जाता है. कंपनी ने बाइक को चार अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया है.
कीमत
बजाज ने अपने NS125 को तीसरी बार अपडेट किया है. इससे पहले मार्केट में इस बाइक के दो वैरिएंट मौजूद हैं. इस बाइक के बेस मॉडल की कीमत 99,501 रुपये है. इसके मिड वेरिएंट NS125 LED BT की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,474 रुपये है. वहीं इस बाइक के नए टॉप-वेरिएंट NS125 LED BT ABS की कीमत 1.07 लाख रुपये से शुरू होता है.