Shukra Gochar 2023: नए साल में इन 3 राशियों की होगी चांदी, शुक्र गोचर से होगा जबरदस्त धनलाभ
Advertisement
trendingNow11494926

Shukra Gochar 2023: नए साल में इन 3 राशियों की होगी चांदी, शुक्र गोचर से होगा जबरदस्त धनलाभ

Malavya Rajyog: 15 फरवरी 2023 को शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में गोचर (Venus Transit) करेंगे, जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा.

Shukra Gochar 2023: नए साल में इन 3 राशियों की होगी चांदी, शुक्र गोचर से होगा जबरदस्त धनलाभ

Shukra Gochar Malavya Rajyog: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में ग्रहों और नक्षत्रों के परिवर्तन का बहुत महत्व होता है और इनकी वजह से लोगों को जीवन में बदलाव आते हैं.  ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह 15 फरवरी 2023 में अपनी उच्च राशि मीन में गोचर (Venus Transit) करेंगे, जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा. इसका असर कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ राशियों पर बुरा हो सकता है.

शुक्र गोचर से बन रहा है मालव्य राजयोग

शुक्र ग्रह (Venus Planet) को वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, कला- संगीत और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है. 15 जनवरी को शुक्र गोचर (Shukra Gochar) से मालव्य राजयोग (Malavya Rajyog In 2023) बन रहा है, जिसका असर 3 राशियां पर सीधा होगा और उनको इस साल आकस्मिक धनालाभ और तरक्की दिला सकता है.

मिथुन राशि को मिलेगा नई नौकरी का ऑफर

शुक्र गोचर (Sukra Gochar) के बाद बन रहे मालव्य राजयोग से मिथुन राशि के जातकों जबरदस्त फायदा होगा और आकस्मिक धनलाभ के साथ ही नई जॉब का प्रस्ताव भी मिल सकता है. इसके अलावा वर्कप्लेस पर तारीफ होगी और बॉस खुश रहेंगे. इसके अलावा प्रमोशन और इंक्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है.

कन्या राशि वालों को वैवाहिक जीवन में मिलेगी सफलता

मालव्य राजयोग (Malavya Rajyog) से कन्या राशि के जातकों को पारिवारिक और आर्थिक दोनों लाभ के योग बन रहे हैं. कन्या राशि वालों को वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप में बड़ी सफलता मिल सकती है. क्या राशि के लोगों को वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्त होगा और अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. इसके अलावा पार्टनरशिप में काम शुरू करने के योग बन रहे हैं, जो फायदेमंद साबित होंगे.

धनु राशि वालों को मिलेगा वाहन और प्रॉपर्टी का सुख

नए साल में धनु राशि वालों को वाहन और प्रॉपर्टी का सुख मिल सकता है, क्योंकि शुक्र गोचर (Sukra Gochar) के बाद बन रहे मालव्य राजयोग से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. धनु राशि वालों को माता का सहयोग मिलेगा. नौकरी करने वालों को नई नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं, वहीं व्यापारी अपने बिजनेस का विस्तार भी कर सकते हैं.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news