Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग ( DOGE) को मेडिकेयर कस्टमर पेमेंट सिस्टम समेत कई फाइनेंशियल डाटा का एक्सेस मिल गया है. वहीं अब USAID को 2 अधिकारियों को छुट्टी दे दी गई है.
Trending Photos
Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में सरकारी कार्यदक्षता विभाग ( DOGE) का गठन किया गया है. इसकी कमान टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क को सौंपी गई है. वहीं मस्क के इस विभाग को मेडिकेयर कस्टमर पेमेंट सिस्टम समेत कई फाइनेंशियल डाटा हाथों लग गया है. इसको लेकर मस्क तक किसी भी तरह की संवेदनशील सूचना न पहुंचाने के लिए ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया.
ये भी पढ़ें- कैसे होगा धार्मिक पहचान से जुड़े विवादों का निपटारा, अजित डोभाल ने बता दिया ब्लू प्रिंट
सुरक्षा अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा
'एसोसिएट प्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी एक पूर्व और एक वर्तमान अमेरिकी अधिकारी ने दी. पूर्व अधिकारी के मुताबिक मस्क के सरकारी कार्यदक्षता विभाग ( DOGE) ने जिस मेडिकेयर कस्टमर पेमेंट सिस्टम और वित्तीय डाटा तक पहुंच प्राप्त की है उसमें खूफिया रिपोर्ट भी शामिल है. पहले उनकी टीम के पास इस तक पहुंचने के लिए कोई आवश्यक सुरक्षा मंजूरी नहीं थी. ऐसे में जानकारी देने से मना करने के लिए USAID) के 2 सुरक्षा अधिकारियों जॉन वोरहेस और डिप्टी ब्रायन मैकगिल को कानूनी रूप से बाध्य किया गया था.
मामले को बताया गंभीर
घटना की जनाकरी रखने वाले इन अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि DOGE की ओर से ट्रेजरी डिपार्टमेंट में इस तरह की कार्रवाई एक दिन बाद हुई. मामले को लेकर न्यू हैम्पशायर डेमोक्रेट और सीनेट की फॉरेन रिलेशंस कमिटी की रैंकिंग सदस्य सीनेटर जीन शाहीन ने कहा,' बिना उचित मंजूरी के व्यक्तियों ने क्लासीफाइड USAID स्पेस और अमेरिकी नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच बनाई है. यह बेहद गंभीर और अभूतपूर्व है.'
ये भी पढ़ें- मालामाल हुई इंडियन रेलवे, कमाऊ पूत निकलीं ये ट्रेनें, जमकर भरी तिजोरी
क्या है DOGE?
बता दें कि ट्रंप प्रशासन का सरकारी कार्यदक्षता विभाग ( DOGE) का मकसद सरकारी खर्चे को कंट्रोल करना है, संघीय कर्मचारियों की छंटनी करना, संघीय नियम-कानूनों को कमतर करना और सरकारी खर्चे में कटौती करना शामिल है. ट्रंप और मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के चुनावी प्रचार के दौरान सरकारी खर्चे पर बड़े लेवल में कटौती करने का वादा किया था.