जंग रोकने के तेल वाले फॉर्मूले पर रूस ने उड़ाई खिल्ली
Advertisement
trendingNow12615531

जंग रोकने के तेल वाले फॉर्मूले पर रूस ने उड़ाई खिल्ली

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस - यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए एक फॉर्मूला दिया था. उनके इस सुझाव पर रूस ने खिल्ली उड़ाते हुए ये बात कही है. 

जंग रोकने के तेल वाले फॉर्मूले पर रूस ने उड़ाई खिल्ली

Donald Trump News: एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए अरब और ओपेक (तेल निर्यातक देशों के संगठन) से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहेंगे. उनके इस बयान की रूस ने खिल्ली उड़ाई है और डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि तेल की कीमतों में गिरावट आने से यूक्रेन युद्ध का अंत करने में कोई मदद नहीं मिल सकती. 

स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक कार्यक्रम को ‘व्हाइट हाउस’ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन में लगभग तीन साल से जारी युद्ध के लिए तेल निर्यातक देशों का गठबंधन ओपेक जिम्मेदार है. इसने तेल की कीमतें बहुत अधिक रखी हैं. अगर कीमत कम हो गई तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा, ईंधन सामग्री की बिक्री का रूस की कमाई में बड़ा योगदान है. ट्रंप की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने अपने देश के उस विचार की पुष्टि की जिसमें कहा गया है कि यूक्रेनी संघर्ष रूसी सुरक्षा हितों को ध्यान में रखने से पश्चिम के इनकार के कारण शुरू हुआ. 

पेसकोव ने कहा कि ‘‘युद्ध तेल की कीमतों पर निर्भर नहीं करता है. रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे, उन क्षेत्रों में रहने वाले रूसियों के लिए उत्पन्न खतरे और अमेरिकियों और यूरोपीय लोगों द्वारा रूस की सुरक्षा चिंताओं पर गौर करने से इनकार करने के कारण यह संघर्ष जारी है. इसका तेल की कीमतों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने अमेरिकी समकक्ष ट्रंप के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. 

पेसकोव ने पुतिन के बयानों को दोहराया कि यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की योजना के परिणामस्वरूप रूस की सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे को रोकने और वहां रहने वाले रूसी भाषी लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें फरवरी 2022 में यूक्रेन में सेना भेजनी पड़ी थी. यूक्रेन और पश्चिम ने मॉस्को की कार्रवाई को आक्रामकता का अकारण कृत्य बताकर निंदा की है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के शांति समझौते के लिए राजी होने संबंधी ट्रंप के दावे के बारे में पूछने पर पेसकोव ने मॉस्को के साथ किसी भी तरह की बातचीत की संभावना को खारिज करने के यूक्रेनी नेता के पहले के फैसले की ओर इशारा किया. इसके पहले ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता नहीं होने पर रूस पर कठोर कर, सीमा शुल्क और प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी. (भाषा)

Trending news