France News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच हो रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बड़ा बयान देते हुए डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि आप पुतिन के सामने आप कमजोर नहीं पड़ सकते हैं.
Trending Photos
France News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच हो रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनकी बात नहीं बन पा रही है. इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बड़ा बयान देते हुए ट्रंप से कहा है कि आप पुतिन के सामने आप कमजोर नहीं पड़ सकते हैं. व्हाइट हाउस के अनुसार, मैक्रों सोमवार को ट्रंप से मुलाकात करने के लिए वाशिंगटन पहुंचेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप को बताना चाहते हैं कि यूक्रेन में लगभग तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाली वार्ता के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने कमजोर नहीं पड़ना ही अमेरिकियों और यूरोपीय लोगों के संयुक्त हित में है. व्हाइट हाउस के अनुसार, मैक्रों सोमवार को ट्रंप से मुलाकात करने के लिए वाशिंगटन पहुंचेंगे. बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक घंटे के अपने सवाल-जवाब सत्र में मैक्रों ने कहा कि वह ट्रंप से कहेंगे, ‘‘आप राष्ट्रपति पुतिन के सामने कमजोर नहीं पड़ सकते यह आप नहीं हैं, यह आपका गुण नहीं है, यह आपके हित में नहीं है.
इसके अलावा कहा कि अगर आप पुतिन के सामने कमजोर हैं तो आप चीन के सामने कैसे मजबूत हो सकते हैं? पुतिन के कथन का समर्थन करने वाले ट्रंप के हालिया बयानों और मॉस्को के साथ सीधी बातचीत करने की उनकी योजना ने यूरोपीय सहयोगियों तथा यूक्रेनी अधिकारियों को चिंतित कर दिया है. हालांकि, मैक्रों ने कहा कि रूस के साथ बातचीत में ‘‘अनिश्चितता’’ पैदा करने की ट्रंप की रणनीति वास्तव में इन वार्ताओं में पश्चिमी सहयोगियों को मजबूत बना सकती है.
मैक्रों ने ये भी कहा कि पुतिन ‘‘नहीं जानते कि वह (ट्रंप) क्या करने जा रहे हैं, उन्हें लगता है कि (ट्रंप) कुछ भी करने में सक्षम हैं. यह अनिश्चितता हमारे और यूक्रेन के लिए अच्छी है. मैक्रों ने कहा कि वह ट्रंप को यह समझाने का प्रयास करेंगे कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के हित एक समान हैं. इसके अलावा कहा कि ‘‘यदि आप रूस को यूक्रेन पर कब्जा करने देंगे तो उसे रोकना असंभव हो जाएगा. (भाषा)