India Pakistan News in Hindi: दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम मुल्क इंडोनेशिया में करीब 4 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने मुरुगन मंदिर के उद्घाटन से पाकिस्तान के लोग बौखला गए हैं. उन्हें यह बात रास नहीं आ रही है कि मुस्लिम मुल्क में मंदिर कैसे बन सकता है.
Trending Photos
Pakistani people reaction on Indonesia Murugan Temple: सनातन का विस्तार दुनिया के कोने-कोने में हो रहा है क्योंकि सनातन ही सत्य है. सनातन विराट है. लिहाजा इस विराट स्वरूप के आगे दुनिया का हर मुल्क दंडवत है. इनमें मुस्लिम मुल्क भी शामिल है, जहां भव्य हिंदू मंदिर बनाए जा रहे हैं. सऊदी और UAE के बारे में तो आपने देखा और सुना होगा. अब दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम मुल्क इंडोनेशिया में भी विशाल मुरुगन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. लेकिन इस खबर पर पाकिस्तान छाती पीट रहा है. पाकिस्तानी मौलवी-मौलाना ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की मजबही ब्रिगेड भी कैमरों पर जहर उगल रही है. आखिर मुस्लिम कंट्री में 'सनातन ध्वज' लहराने से जहरीला पाकिस्तान एक बार फिर कैसे बेनकाब हो गया है.
पाकिस्तानी मौलाना अपने जुमे की तकरीरों में लोगों से कह रहे हैं, UAE में भी हिंदू मंदिर बना दिया. सऊदी अरब जहां स्मार्ट सिटी बन रही है. वहां पर भी मंदिर बनने जा रहा है और अब इंडोनेशिया में भी. इंडोनेशिया तो पहले से ही हिंदू देश था मगर उसे मुस्लिम देश बनाया गया. अल्ला का दीन सच्चा है. अल्ला का दीन हक है. इसके अलावा जो भी दीन है वो सब गलत है. सिर्फ दीन एक है इस्लाम.
'पाकिस्तान में मंदिर बना तो तहस-नहस कर देंगे'
मुल्ला ने हिंदुओं के खिलाफ आग उगलते हुए कहा, पाकिस्तान में मंदिर बनाना संभव नहीं है. अगर यहां मंदिर बना तो लोग उसे तहस-नहस कर देंगे. मंदिर टूटने चाहिए. मंदिर जहां भी है ये टूटने चाहिए. मुस्लिमों को आतंकवादी दिखाया जाता है. जैसे दाढ़ी वाला है तो वो खतरनाक है दूर हो जाओ. बुर्के वाली औरतें हैं. उनसे भी दूर हो जाओ वो भी खतरनाक हैं.
यूं ही पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुस्लिमों को दुनिया दहशतगर्द नहीं कह रही. यूं ही पाकिस्तान की मजहबी ब्रिगेड को शक की निगाहों से नहीं देखा जाता है. उसे पीछे की वजह खुद पाकिस्तानी अपनी जुबां से बयां कर रहे हैं. सऊदी अरब, UAE के बाद दुनिया के एक और मुस्लिम मुल्क में सनातन का ध्वज लहराया है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भगवान मुरुगन के मंदिर को महाकुंभिषेकम के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.
'इस्लाम को सनातन की तरह प्रमोशन नहीं'
इस से कुंठित एक पाकिस्तानी मौलाना ने कहा, जहां पर मंदिर बनाने का कोई सोच भी नहीं सकता था. UAE में भी हिंदू मंदिर बना दिया. सऊदी अरब जहां स्मार्ट सिटी बन रही है. वहां पर भी मंदिर बनने जा रहा है और अब इंडोनेशिया में भी. इंडोनेशिया पहले से ही हजारों सालों का जो कल्चर है, वो सनातन को जिंदा किए हुए है. अब वहां एक और मंदिर बना है. वहीं अगर एक पाकिस्तानी के तौर पर सोचूं तो इस्लाम को यूरोप और दुनिया के बाकी देशों में वैसा प्रमोशन नहीं मिल रहा है, जैसे सनातन धर्म को मिल रहा है.
करीब 4000 वर्ग मीटर में फैले मुरुगन मंदिर का भव्य तरीके से महाकुंभिषेकम हुआ.वो मंत्रोचार-पूजा पाठ के साथ. .सनातन के इस आयोजन में PM मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. गौर करने वाली बात ये है कि...इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम मुल्क में हिंदुओं का मंदिर क्या बना...पाकिस्तान के मुल्ला-मौलवी भड़क उठे. अरे मुल्ला-मौलवी तो छोड़िए...दो वक्त रोटी ना जुटा पाने वाली पाकिस्तान की भूखी अवाम भी जहर उगलने लगी.
'पाकिस्तानियों की दुनिया में कोई इज्जत नहीं'
ये वही पाकिस्तान है, जहां आए दिन हिंदू मंदिरों को तोड़ा जाता है. ये पाकिस्तान की मजहबी ब्रिगेड है, जो सनातन से नफरत करती है. हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ना गर्व समझती है. लेकिन इन अनपढ़-गंवार-जाहिल कौम को कौन समझाएं कि सिर्फ सनातन विराट है. सनातन ही सत्य है. सनातन का मकसद ही सबको साथ लेकर चलना है. ये पाकिस्तानी आज तक इस बात को समझ नहीं पाएं क्योंकि ना तो मुस्लिम मुल्कों में पाकिस्तान की कोई औकात है और ना दुनिया के किसी गैर-मुस्लिम देश में.
हालांकि वहां कुछेक लोग ऐसे भी हैं, जो सच को सच कहने का साहस रखते हैं. ऐसे ही एक पाकिस्तानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें वह कहता है, पाकिस्तानियों की ना बाहर के मुल्कों में इज्जत है और ना पाकिस्तान के अंदर इज्जत है. हम लोग अपने झगड़ों से फाऱिख नहीं है...दुनिया के मसलों पर क्या बोलेंगे और क्या हल करेंगे.
अपना दुखड़ा सुनाते हुए वह आगे कहता है, मुस्लिमों को आतंकवादी दिखाया जाता है. जैसे दाढ़ी वाला है तो वो खतरनाक है तो दूर हो जाओ. बुर्के वाली औरतें है, उनसे भी दूर हो जाओ वो खतरनाक है. जबकि हिंदुइज्म अपने आप को अच्छा प्रमोट करते हैं. अच्छा शो करते हैं. पूरी दुनिया में हिंदुइज्म की अच्छी इमेज है. उनको वेलकम किया जाता है. जबकि मुस्लिमों से वैसे भी दुनिया के देश दूर रहते हैं.
दुनिया में बढ़ रहा भारत का डंका
सच यही है. .आज की तारीख में कोई भी पाकिस्तान को मुंह नहीं लगाना चाहता. जबकि दूसरी तरफ हिंदुस्तान का डंका दुनिया के तमाम मुस्लिम मुल्कों में बज रहा है. एशिया से लेकर मिडिल ईस्ट तक दुनिया के तमाम बड़े देशों में हिंदू मंदिर या तो मौजूद है या फिर नए बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ही इंडोनेशिया में भव्य-दिव्य-विहंगम मुरुगन मंदिर बनाया गया.
एक अन्य पाकिस्तानी ने ऐसी ही हिम्मत दिखाते हुए कहा, आज आपकी उम्र 70 या 72 साल है तो 70 साल पहले आप क्या थे. अब लाहौर को देख लीजिए. जब हम बात करते हैं कि लाहौर तो हिंदू के नाम पर रखा गया है. उनके भगवान के बेटे के नाम पर है. वहीं मैं कह रहा हूं. तादाद में होने से आप इतिहास को नहीं बदल सकते. अगर आप बहुसंख्यक है तो इतिहास बदल देंगे क्या. लाहौर का नाम तक तो बदल नहीं पाए आप.
इस पाकिस्तानी शख्स की जुबां निकला एक-एक शब्द पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना-मौलवी या फिर मजहबी ब्रिगेड को कांटे की चुभ सकता. लेकिन सच यही है...भले ही पाकिस्तान अपनी तादाद बढ़ा ले. गर बहुंसख्यक होने की बाद भी वो ना तो लाहौर का नाम बदल सकता है और ना ही अपने अतीत को छिपा सकता है.
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में सभी जाहिल है. अनपढ़ है...गंवार है...पाकिस्तान में कुछ पढ़े-लिखे लोग भी हो...जो इस बात को बखूबी जानते हैं कि...मजहब के ठेकेदारों ने पाकिस्तान का बेड़ा गर्क कर दिया है. अरे गैर-मुस्लिम तो छोड़िए...पाकिस्तान के मुसलमान खुद अपने मुल्क में कुछ बोलने से डरते हैं.
सनातन के विराट होते स्वरूप से पाकिस्तान परेशान
पाकिस्तान जिन मुस्लिम मुल्कों के आगे झोली फैलाता है. भीख मांगता है, उन्हीं मुस्लिम कंट्री में सनातन का लगातार विस्तार हो रहा है. हर कोई सनातन को सर्वश्रेष्ठ मान रहा है. सनातन की शरण में आने के लिए मिन्नते कर रहा है और इसका जीता-जागता उदाहरण है महाकुंभ. जिसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं ताकि आस्था की डुबकी लगा सकें. सनातन के विराट स्वरूप को देख सके...लेकिन पाकिस्तानियों को इससे भी दिक्कत है. पाकिस्तान की जाहिल अवाम को इसमें भी साजिश नजर आती है. तभी तो पाकिस्तान की एक पत्रकार ने सरेआम कैमरे पर एक मजहबी को सच से रू-ब-रू करवा दिया.
जब तक सनातन है. हिंदुस्तान का कोई बाल भी बाका नहीं कर सकता है. लिहाजा पाकिस्तान का वजूह ही क्या है. जो हिंदुस्तान को बेनकाब करेगा. पहले पाकिस्तान अपने गिरेबा में झांके. अपने फटेहाल हालात को ठीक करे. पाकिस्तान में मौजूद गैर-मुस्लिमों पर अत्याचार खत्म करें. तभी उसका भला होगा. दुनिया उसको हिकारत की नजरों से नहीं देखेंगे. लेकिन हकीकत ये भी है कि जब तक पाकिस्तान में ऐसे कट्टरपंथी मौजूद है. तब तक पाकिस्तान का भला हो ही नहीं सकता.
मंदिर तोड़ने से या हिंदुओं को प्रताड़ित करने से पाकिस्तान बड़ा नहीं बन सकता. भले ही पाकिस्तानियों को चंद मंदिर तोड़ने का गुमान हो. लेकिन दुनिया के कोने-कोने में सनातन का ध्वज लहराएंगा. सनातन पहले से ज्यादा विराट होता जाएगा.