Pakistan News: अमेरिका से पाकिस्तान आई एक महिला के हाथ बेवफाई लगी है. इसके बाद उसने सरकार से अजीबोगरीब मांग कर दी है. जो चर्चाओं में आ गई है. जानिए पूरा मामला.
Trending Photos
Pakistan News: एक अमेरिकी महिला ने पाकिस्तान से अजीबो- गरीब मांग की है. जो चर्चाओं में आ गई है. दरअसल एक अमेरिकी महिला कराची शहर के निवासी से मिलने पाकिस्तान आई थी. हालांकि महिला के हाथ निराशा लगी है. महिला अधिकारियों के लिए सिरदर्द बन गई है, जो कराची के गार्डन इलाके में आवासीय इमारत की पार्किंग में रह रही है. वह अमेरिका से 1 लाख डॉलर की मांग की है. एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा महिला को आश्रय दिया गया है. जानिए पूरा मामला.
जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता रमज़ान छीपा ने एक अमेरिकी महिला को भोजन और कपड़े मुहैया कराए हैं, जो कराची में भटकते हुए मिली थी. सामाजिक कार्यकर्ता ने ये भी बताया कि वह अपने प्यार को खोजते हुए पाकिस्तान आई थी. बताया जा रहा है कि उसे प्यार में धोखा मिला है.
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा है कि सभी लोग चाहते हैं कि मामले को सम्मानपूर्वक सुलझाया जाए. "महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह गलत तरीके से बोलती है.उन्होंने उसके परिवार से जल्द से जल्द आने का अनुरोध किया.
मामले को लेकर अमेरिकी महिला ने कहा है कि "मैं जल्द ही अपने पति के साथ दुबई जाऊंगी. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने सरकार से 100,000 डॉलर की मांग की है. अमेरिकी महिला को पुलिस और दूतावास के द्वारा मनाया गया. लेकिन वह अपने इरादों पर अडिग है. उसने ये भी बताया कि दूतावास उसका समर्थन नहीं करता है. वह मामले में दूतावास को दखल देना भी पसंद नहीं करती है.
मामले को लेकर कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से त्वरित कार्रवाई करने का आह्वान किया है. उन्होंने मांग की है कि विदेश कार्यालय इस मामले पर उनके रुख को समझने के लिए अमेरिकी दूतावास से संपर्क करे.
वहीं सिंध के राज्यपाल कामरान टेसोरी ने इ यह केवल दो पाकिस्तानी परिवारों के बीच का घरेलू मुद्दा नहीं है, क्योंकि इसमें एक विदेशी नागरिक शामिल है.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति और बिगड़ती है तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारियों पर होगी. उन्होंने अमेरिकी दूतावास और विदेश कार्यालय से इस मुद्दे का शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया है.