Indian Army Chief General Upendra Dwivedi: भारतीय आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में एक बहुत बड़ा बयान दिया, जिससे पूरे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्तानी चिल्लाने लगे हैं. यकीनन वजीरे आजम प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ के दफ्तर से लेकर पाक फौज (Pak Army) के जनरल आसिम मुनीर के फोन घनघनाने लगे होंगे.
Trending Photos
Indian Army Power: भारतीय आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में एक बहुत बड़ा बयान दिया, जिससे पूरे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्तानी चिल्लाने लगे हैं. शहबाज़ शरीफ के दफ्तर से लेकर जनरल आसिम मुनीर के फोन घनघनाने लगे होंगे. अब सवाल ये है कि भारत के आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने आखिर ऐसा क्या कह दिया, इसपर हमने एक डीटेल रिपोर्ट तैयार की है, अभी आप सिर्फ इतना समझ लीजिए कि पाकिस्तान बार-बार बोल रहे हैं कि वो भारत के सामने कहीं टिक नहीं पाएंगे.
जब पाक सेना बोली- साथी दिल्ली से हुक्म आएगा तो फायरिंग करोगे?
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि 2014 से पाकिस्तान के साथ संवाद में भारत अपना रुख साफ कर दिया है कि अगर उकसाओगे तो फौरन मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था, '2014 से पहले की चीजें देखेंगे तो लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारतीय सेना का कंट्रोल बहुत ज्यादा था और पाकिस्तानी हमसे कहा करते थे कि साथी आपका ऑर्डर तो दिल्ली से आएगा हम यहीं से फायर करेंगे, क्या कर लोगे?'. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद हमने बटालियन कमांडर्स और ब्रिगेडियर कमांडर्स के साथ इस तरह की पहल शुरू कीं तो उस प्रोसिजर में आप देखेंगे कि तमाम चीजें बदल गईं क्योंकि अब उन्हें दिल्ली नहीं आना पड़ता क्योंकि वहां डेलीगेशन है'.
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर हाहाकार
इंडियन आर्मी चीफ ने देश के दुश्मनों को वार्निंग देते हुए दो टूक कहा था - 'हमें उकसाया गया तो हम पूरी आक्रामकता से माकूल जवाब देंगे. बस इतने में ही तमाम फन्ने खां बनकर घूम रहे पाकिस्तानी बयानवीर सहम गए. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स खासकर पाकिस्तानी यू-ट्यूबर्स के कैमरों पर अपना डर बताने लगे. कुछ तो ये तक कहने लग गए कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जनरल असीम मुनीर को बुलवाया है. भारतीय आर्मी चीफ का बयान डिकोड करवाया होगा.
पाकिस्तानी मान रहे भारत की ताकत का लोहा
पाकिस्तानी अवाम कह रही है- 'ऐसे ही तो दुनिया की चौथी महाशक्ति नहीं है भारत, बड़ी फोर्स है. इंडिया की 14 लाख, बहुत ज़्यादा फोर्स है, लेकिन हमारे 6 लाख 54 हज़ार हैं. इनके हथियार इतने बड़े-बड़े हथियार और मिसाइल भाई, बड़े-बड़े टैंक, ते बड़ी-बड़ी तोपें, और बड़े-बड़े जहाज यार, जो आसपास के मुल्क हैं वो तो देखकर सोचेंगे भी नहीं कि हमला करें इंडिया पर. अभी भी आपके पास वक्त है, अभी भी टाइम है आपके पास, इंडिया के साथ रिश्ते बेहतर रखें. इंडिया ने रिएक्ट नहीं किया अभी तक.'
पाकिस्तान की 25 करोड़ अवाम खौफ खा रही है. मारे डर के सो नहीं पा रही है. हर किसी के ज़हन में बस एक ही सवाल है कि कहीं हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला तो नहीं करने वाला है.
लेकिन सवाल ये भी है कि पाकिस्तानियों को इतना डर क्यों सता रहा है? भारत के आर्मी चीफ ने आखिर ऐसा क्या कह दिया है?
देखिए भारत का बिल्कुल क्लियर रुख है कि मैसेज बिल्कुल साफ है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम आक्रामक होंगे. आर्मी चीफ ने कहा, 'अगर हमें उकसाया जाता है तो हम पूरी आक्रामकता से माकूल जवाब देंगे.'
समझदार को इशारा काफी
बस फिर क्या था समझदार पाकिस्तानी भारत की सेना के प्रमुख के बयान के मायने का विश्लेषण करने लगे. पाकिस्तानी की मेन स्ट्रीम मीडिया में भी भारतीय सेना प्रमुख के बयान की गूंज सुनाई दी. उनके टीवी चैनलों पर तमाम मेहमानों ने अपनी बात रखी. एक ने कहा - कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI की मौजूदगी चिकन नेक के पास देखी गई थी. जिसके बाद से ही भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. ऐसे में जैसे ही भारत के आर्मी चीफ ने आक्रामक होने वाला बयान दिया, पाकिस्तान के होश फाख़्ता हो गए.
पाकिस्तान परमाणु बम चलाने की हालत में भी नहीं: मौलाना फजलुर रहमान
पाकिस्तान के होश खराब होने की एक वजह ये भी है कि 2 दिन पहले ही सांसद मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तानी संसद में बयान दिया था कि अगर भारत-पाकिस्तान का युद्ध हो गया तो पाकिस्तान परमाणु बम चलाने की हालत में भी नहीं हैं. अपनी बात बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे मसौदों पर साइन करने के बाद इस जगह पहुंचाया जा रहा है कि एटम बम मेरा होगा, मिसाइल मेरा होगा, फाइटर जेट मेरा होगा, लड़ाका सामान मेरा होगा। लेकिन उसे इस्तेमाल करने का अधिकार कर्ज देने वाली संस्थाओं को होगा, मेरे मुल्क का हथियार खत्म हो जाएगा.'
दरअसल साल 2019 में जिस तरह भारतीय वायुसेना ने मिग-21 से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था. पाकिस्तानी उस दर्द को आज तक नहीं भूले हैं. पाकिस्तानियों के जहन में आज भी वीड़ियो ताजा है, जिसमें पाकिस्तान के एक सांसद ने कबूल किया था कि भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी जनरल के पैर कांपने लगे थे.
जब पाकिस्तान के कांप रहे थे पैर!
लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान का ये हाल तो तब था, जब भारत के पास राफेल जैसा फाइटर जेट नहीं था. मगर इन 5 सालों में भारत ने अपनी ताकत को बहुत ज़्यादा बढ़ा लिया है. भारत के जंगी-जखीरे में 6 तरह के ख़तरनाक फाइटर जेट हैं. जो चंद मिनटों में पाकिस्तान को कब्रिस्तान में बदल सकते हैं. इसमें
पहला है राफेल, दूसरा है सुखोई-30, तीसरा मिराज-2000, चौथा है मिग-29, पांचवां है मिग-21 और छठे विमान का नाम है जगुआर है.
इसके अलावा अपाचे जैसे हेलिकॉप्टर भी भारत के जंगी जखीरे में मौजूद हैं....जिनसे पाकिस्तान के 25 करोड़ लोग खौफ खाते हैं.
पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स का बयान
पाकिस्तानी एक्सपर्ट जैद हामिद ने कहा, 'भारत ने पिछले 2 सालों में 100 अरब डॉलर, 100 बिलियन डॉलर्स के हथियार, इसमें S-400, डॉक्टरीन जो वो बिल्ड कर रहे हैं. वो इसलिए है कि हम अपने न्यूक्लियर वेपन तक जा ही नहीं पाएं. क्योंकि हमारे पास उनकी इस कनवेंशनल फोर्स का जवाब देने के लिए उनके मुकाबले की फोर्स है ही नहीं.'
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने हाल ही में कहा, 'अब आप देखें वो कह क्या रहे हैं, दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, सबमरीन्स हैं, एयरक्राफ्ट्स हैं। अपना पूरा का पूरा एक शहर लेकर घूम रहे हैं अरब सागर के अंदर और वो पाकिस्तान को बता रहे हैं कि हम चीन के लिए नहीं हैं। इनके दो मकसद हैं। पहला पाकिस्तान और दूसरा अन्य रीजनल पार्ट, इंडिया का रुख बिल्कुल साफ है.'
पाकिस्तान के पास भारतीय आर्मी चीफ के बयान से घबराने की एक वजह हिंद की मिसाइल पावर भी है. आपको याद होगा आपको कुछ महीने पहले गलती से भारत की ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान की तरफ चल गई थी. जिससे पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था.लेकिन ब्रह्मोस तो सिर्फ ट्रेलर भर था. भारत के जंगी जखीरे में बैलिस्टिक मिसाइलों से लेकर क्रूज मिसाइलें तक भरी पड़ी हैं.
जिसमें अग्नि सीरीज़ की मिसाइलें।
पृथ्वी सीरीज की मिसाइलें
ब्रह्मोस मिसाइल
आकाश मिसाइल
प्रलय मिसाइल
नाग मिसाइल
रूद्र मिसाइल
और ASAT मिसाइलों समेत ना जाने कौन-कौन सी मिसाइलें शामिल हैं।
'पाकिस्तानी चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं बहुत आगे है भारत'
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर एक गेस्ट ने कहा, 'देखिए हमारे पास एक ईमान का नहीं ना होता कि मरेंगे तो शहीद हो जाएंगे या रब की जात हमारे साथ है, हम उनके मुकाबले में कुछ भी नहीं हैं, हमारे पास सिर्फ ईमान की ताकत है, अगर आप बराबरी पर आएं, मुकाबले पर आएं तो इंडिया हमसे बहुत आगे है. नीयतों की वजह से आगे हैं कि उन्होंने अपने मुल्क के लिए सोचा हुआ है, हम हमने घर के बारे में सोचते हैं.
जाहिर सी बात है कि दुनिया की चौथी महाशक्ति है भारत, जिसके पास बहुत बड़ी फोर्स है, मेड इन इंडिया हैं सारी चीजें. पाकिस्तान के लोग मान रहे हैं कि पहले 90% चीजों में भारत आगे था, तो 10% चीजों में पाकिस्तान आगे था. पर आज भारत 100 फीसदी हम पाकिस्तानियों से आगे है, इसमें रत्ती पर भी शक नहीं है कि इंडिया एक बहुत बड़े लेवल का देश है. भारत का मुकाला अमेरिका, रशिया, चाइना, इन देशों की मिलिट्री से है. पाकिस्तानी कह रहे हैं कि वायुसेना और मिसाइल पावर अलावा भारत के पास समंदर में तैरते दो एयरक्राफ्ट कैरियर भी हैं. जो अपने आप में किसी युद्धक्षेत्र से कम नहीं है. आपको बता दें कि 1971 की जंग में भारत की नेवी ने ही पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लगा दी थी. पाकिस्तान के हुक्मरान भले ही ये बात भूल गए हों. लेकन पाकिस्तान की जनता को अब पूरा एहसास है कि अगर इस बार युद्ध हुआ तो भारत उसे बांग्लादेश की तरह दो या फिर चार- 'सिंध, बलूचिस्तान, खैबर पख्तुनवा और लाहौर' जैसे टुकड़ों में नहीं तोड़ेगा, बल्कि इस बार पाकिस्तान का पूरा नामोनिशान मिटा देगा.