Trump Lashes On Zelensky: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक लंबे सोशल मीडिया पोस्ट में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को लताड़ लगाई है. उन्होंने जेलेंस्की को बिना चुनाव के तानाशाह बोला है.
Trending Photos
Trump On Zelensky: यूक्रेन अबतक जिस अमेरिका के भरोसे रूस के साथ जंग लड़ रहा था अब उसे उसी अमेरिका ने पीठ दिखा दी है. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को लताड़ते हुए खुली चेतावनी दी है. ट्रंप ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन को रूस के साथ बातचीत करके इस जंग को खत्म करना होगा. यहां तक की उन्होंने जेलेंस्की को बिना चुनाव के तानाशाह तक बोल दिया.
'हमारा आधा पैसा डकार गए...'
ट्रंप ने बुधवार 19 फरवरी 2025 को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'x' पर एक लंबे पोस्ट के जरिए जेलेंस्की को खरी खोटी सुनाई है. इसमें उन्होंने लिखा, ' जरा सोचिए एक मामूली सफल कॉमीडियन वोलोडिमिर जेलेंस्की ने USA से 350 बिलियन डॉलर खर्च करने की बात कही. वह भी ऐसी जंग में जाने के लिए जिसे जीता नहीं जा सकता था. ऐसा युद्ध जिसे कभी शुरु ही नहीं करना था, लेकिन ऐसा युद्ध जिसे वह अमेरिका और ट्रंप के बिना कभी नहीं सुलझा पाएंगे.'
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 19, 2025
ट्रंप ने आगे लिखा अमेरिका ने यूरोप से अधिक 200 बिलियन डॉलर का खर्चा किया है. यूरोप के पैसों की गारंटी है, लेकिन अमेरिका को बदले में कुछ भी नहीं मिलने वाला है. जो बाइडेन ने बराबरी की मांग क्यों नहीं की. उन्होंने लिखा कि जेलेंस्की ने स्वीकार भी किया है कि अमेरिका से जो पैसा उन्हें भेजा गया था उसका आधा हिस्सा गायब है.
ग्रेवी ट्रेन को चालू रखना चाहते हैं जेलेंस्की
ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की चुनाव कराने से मना करते हैं. वह चुनावों के बिना एक तानाशाह हैं. बेहतर रहेगा कि वह जल्दी आगे बढ़ें नहीं तो उनके पास कोई देश नहीं बचेगा. हम युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस से बातचीत कर रहे हैं और ऐसा सिर्फ ट्रंप और ट्रंप प्रशासन ही कर सकता है. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन ने युद्ध समाप्त करने के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया. वहीं जेलेंस्की इस ग्रेवी ट्रेन को चालू रखना चाहते हैं. ट्रंप ने लिखा कि वह यूक्रेन से प्यार करते हैं, लेकिन जेलेंस्की ने बेहद बूरा काम किया है, जिससे उनका देश बिखर गया है. इससे लाखों लोग मारे गए हैं और यह अबतक जारी है.
जेलेंस्की ने दिया बयान
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीव में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए ट्रंप की बातों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि ट्रंप गलत जानकारी के प्रभाव में हैं. उन्होंने कहा,' दुर्भाग्य से राष्ट्रपति ट्रंप रूसी दुष्प्रचार के प्रभाव में है.' जेलेंस्की ने कहा,' अमेरिकी जनता ने हमेशा हमारा समर्थन किया है. हम इसकी सरहाना करता हैं, लेकिन युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन की भागीदारी जरूरी है.'