Smartphone Storage Problem: कुछ तरीकों को अपनाकर आप फोन में स्टोरेज बना सकते हैं. अगर आपके फोन की स्टोरेज फुल हो गई है तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आइए आपको फोन में स्टोरेज बनाने के तरीके बताते हैं.
Trending Photos
Smartphone Tips and Tricks: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. इसमें लोगों का जरूरी डेटा होता है. जैसे कि फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स आदि. स्मार्टफोन का स्टोरेज भर जाना एक आम समस्या है. यह किसी के भी साथ हो सकती है. स्टोरेज फुल हो जाने से यूजर फोन में नया डेटा स्टोर नहीं कर पाता. लेकिन, कुछ तरीकों को अपनाकर आप फोन में स्टोरेज बना सकते हैं. अगर आपके फोन की स्टोरेज फुल हो गई है तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आइए आपको फोन में स्टोरेज बनाने के तरीके बताते हैं.
फोन में स्टोरेज बनाने के तरीके
1. अनावश्यक ऐप्स हटाएं
अपने फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स की लिस्ट देखें और उन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं. कई बार हम काम के लिए कोई एप्लिकेशन इंस्टॉल करते हैं, लेकिन काम पूरा होने के बाद उसे हटाना भूल जाते हैं. ऐसे ऐप्स फोन में स्टोरेज फुल कर देते हैं.
2. फाइल्स को मैनेज करें
अपने फोन में फाइल मैनेजर में जाएं और उन फाइल्स को हटाएं जिनकी आपको आवश्यकता नहीं है. अपने फोटो और वीडियो को क्लाउड स्टोरेज में बैकअप लें और फिर उन्हें अपने फोन से हटा दें. आप अपने फोन में मौजूद गानों और वीडियो को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. इससे भी आपको फोन में स्पेस बनाने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन की स्क्रीन क्यों होती है ब्लैक आउट? जानें कैसे करें ठीक, बचेंगे आपके पैसे
3. कैशे क्लियर करें
मोबाइल फोन में कैशे कई बार बहुत ज्यादा स्पेस भर देती है. इसलिए फोन में स्टोरेज खाली करने के लिए आप कैशे डेटा को क्लियर कर दें. आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर कैशे डेटा डिलीट कर सकते हैं.
4. मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करें
अगर आपके स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट है, तो आप एक मेमोरी कार्ड खरीद सकते हैं और इसका इस्तेमाल अपने फोटो, वीडियो और गानों को स्टोर करने के लिए कर सकते हैं.
5. क्लाउड स्टोरेज का यूज करें
कई क्लाउड स्टोरेज सर्विस उपलब्ध हैं, जैसे गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स और वनड्राइव. आप इन सर्विसिस का इस्तेमाल अपनी फाइल्स को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - क्यों सस्ता है iPhone 16e? खरीदने से पहले जान लें ये बातें
6. फोन को रीसेट करें
फोन में स्टोरेज बनाने के लिए आप फोन को फैक्ट्री रीसेट भी कर सकते हैं. फैक्ट्री रीसेट करने से आपका फोन बिल्कुल वैसा हो जाएगा जैसा वो नया आया था. लेकिन, फैक्ट्री रीसेट करने से पहले अपने डेटा का बैकअप ले लें, क्योंकि रीसेट करने से फोन का डेटा डिलीट हो जाएगा.