WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp अकाउंट ब्लॉक या बैन होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Trending Photos
Tech Tips: इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. WhatsApp पर कई सारे शानदार फीचर्स हैं. वहीं WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है. जिसके कारण WhatsApp पर कंपनी गाइड लाइन्स का उल्लघंन करने पर अकाउंट को बैन हो सकता है.
WhatsApp अकाउंट बैन होने के कारण लॉग-इन नहीं हो पाता. साथ ही चैट भी नहीं हो पाती. अगर आप भी इन स्थितियों का सामना कर रहे हैं तो आपको बताते हैं कि आप अपने WhatsApp अकाउंट से बैन को कैसे हटा सकते हैं?
WhatsApp अकाउंट बैन होने के मुख्य कारण
WhatsApp पर अकाउंट अगर बैन किया जाता है तो यूजर को इस बारे में नोटिफिकेशन के जरिए पहले बताया जाता है. इस नोटिफिकेशन में अकाउंट क्यों बैन किया गया है उसकी वजह बताई जाती है. जिस पर आपको सफाई पेश करनी होती है. ज्यादातर मामलों में नियमों का उल्लंघन करने के कारण ही अकाउंट को WhatsApp बैन कर सकता है. इसके अलावा WhatsApp पर अकाउंट बैन अनवेरिफाइड मैसेज सेंड करने और थर्ड पार्टी Apps यूज करने के कारण हो सकता है.
WhatsApp अकाउंट बैन होने पर कैसे रिकवर करें
अगर बिना किसी पुख्ता कारण के WhatsApp अकाउंट को बैन किया जाता है तो आप कंपनी की सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं और आपको परेशानी के बारे में इनसे चर्चा कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp सेटिंग में जाकर Help सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद E-Mail पर अपनी परेशानी लिखकर आप रिपोर्ट कर सकते हैं. इस E-Mail में आपको अपनी बात डिटेल में लिखनी होगी. साथ ही अपना नाम और कॉन्टेक्ट नंबर भी जरूर लिखें.
WhatsApp अकाउंट बैन; रिकवर कितने दिन में
अगर WhatsApp अकाउंट टेंपरेरी बैन किया गया है तो 24 से 30 घंटे के बीच ठीक हो सकता है. हालांकि इस दौरान थर्डपार्टी वॉट्सऐप मोड GBWhatsApp या WhatsApp Plus के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
ये भी पढ़िए
AC खरीदने का सही समय! इन मॉडल्स पर मिल रहा 50 प्रतिशत का डिस्काउंट; देखिए डिटेल्स
मिनटों में पढ़ सकते हैं WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज, कमाल की है ये ट्रिक