WhatsApp से लेकर Telegram तक चला स्कैम, 5 दिन में गंवाए 51 लाख से ज्यादा रुपए, कभी न करें ये काम
Advertisement
trendingNow12630130

WhatsApp से लेकर Telegram तक चला स्कैम, 5 दिन में गंवाए 51 लाख से ज्यादा रुपए, कभी न करें ये काम

Fake Investment Scam: स्कैमर्स अक्सर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. यहां 31 साल के एक शख्स को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर स्कैमर्स ने फंसाया. इस स्कैम में शख्स को 5 दिन में 51 लाख से ज्यादा रुपयों का नुकसान हुआ. 

WhatsApp से लेकर Telegram तक चला स्कैम, 5 दिन में गंवाए 51 लाख से ज्यादा रुपए, कभी न करें ये काम

WhatsApp Scam: आपने ऑनलाइन स्कैम के कई मामलों के बारे में सुना होगा, जहां स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. स्कैमर्स अक्सर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. यहां 31 साल के एक शख्स को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर स्कैमर्स ने फंसाया. इस स्कैम में शख्स को 5 दिन में 51 लाख से ज्यादा रुपयों का नुकसान हुआ. 

कैसे शुरू हुआ स्कैम?
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले शख्स को अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें थोड़ा निवेश करके ज्यादा फायदा कमाने का लालच दिया गया. अच्छा मुनाफा कमाने के लालच में शख्स ने हामी भर दी. इसके बाद पीड़ित एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हो गया. यहां उसे क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया गया. इसके बाद शख्स को छोटे टास्क और 2 हजार से 8 हजार रुपये के बीच छोटे इन्वेस्टमेंट करने को कहा गया. धीरे-धीरे स्कैमर्स ने शख्स को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर बड़े इन्वेस्टेमेंट करने के लिए कहा. 

स्कैमर्स ने पीड़ित को 60 लाख रुपये का प्रॉफिट कमाने का लालच दिया औ एक फ्रजी पोर्टफोलियो दिखाया. स्कैमर्स ने पीड़ित से अलग-अलग बहाने से पेमेंट करने के लिए कहा. इस पर पीड़ित को शक हुआ और उसने अपने दोस्त से इस बारे में बात की. तब जाकर उसे पता चला कि उसके साथ स्कैम हुआ है. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp ला रहा बड़ा अपडेट, यूजर्स देख पाएंगे गायब होने वाली फोटो

पांच दिनों तक चला स्कैम 
यह स्कैम पांच दिनों तक चला, जिसमें पीड़ित ने 51.63 लाख रुपये के 32 ट्रांजैक्शन किए. जब पीड़ित को एहसास हुआ तो उसने साइबरक्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारियों ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 और 319 के साथ-साथ आईटी अधिनियम के लागू प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें - मिस्ड कॉल आने पर हो जाएं सावधान! भूलकर भी न करें ये गलती, ऐसे होता है स्कैम

सुरक्षित रहने के टिप्स
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए कभी भी अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज पर भरोसा न करें. खासकर ऐसे मैसेज जो आपको आसानी से ज्यादा लाभ कमाने का लालच देते हैं. कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि शेयर न करें. 

Trending news