Trending Photos
Elon Musk की सोशल मीडिया कंपनी X ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) का भुगतान करने का फैसला किया है. यह फैसला एक पुराने मुकदमे के निपटारे के लिए किया गया है, जिसे ट्रंप ने Twitter और इसके को-फाउंडर जैक डोर्सी के खिलाफ दायर किया था.
क्यों हुआ था यह मुकदमा?
जनवरी 2021 में, जब ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद (कैपिटल) पर हमला किया था, तब ट्विटर ने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर दिया था. ट्विटर का कहना था कि ट्रंप का व्यवहार प्लेटफॉर्म की नीतियों के खिलाफ था और इससे हिंसा भड़कने का खतरा था. इसके बाद, ट्रंप ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. हालांकि, 2022 में एक जज ने मुकदमे को खारिज कर दिया, लेकिन अब ट्विटर (X) ने 10 मिलियन डॉलर की सेटलमेंट डील कर ली है.
Elon Musk ने कैसे ट्रंप को दोबारा प्लेटफॉर्म पर लाया?
Elon Musk ने 2022 में Twitter का अधिग्रहण किया और इसके बाद 2023 में ट्रंप के अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया. Musk ने ट्रंप की वापसी को लेकर Twitter पर एक पोल भी चलाया था, जिसमें 15 मिलियन लोगों ने हिस्सा लिया. इस पोल में 51.8% लोगों ने ट्रंप के लौटने के पक्ष में वोट किया था, जबकि 48.2% इसके खिलाफ थे.
पोल के नतीजे आने के बाद Musk ने ट्वीट किया – “The people have spoken. Trump will be reinstated. Vox Populi, Vox Dei”
इसका मतलब है – 'जनता की आवाज, भगवान की आवाज़ के समान होती है.'
ट्रंप की ट्विटर पर वापसी
ट्रंप ने अगस्त 2023 में Twitter (X) पर दो साल बाद वापसी की. उन्होंने आते ही अपनी एक मगशॉट (गिरफ्तारी के समय ली गई फोटो) पोस्ट की, जो काफी वायरल हुई थी.
अन्य सोशल मीडिया कंपनियों ने भी लगाया था बैन
Twitter के अलावा, Facebook और Google (YouTube) ने भी 2021 में ट्रंप को बैन कर दिया था. Facebook (Meta) ने जनवरी 2024 में ट्रंप से 25 मिलियन डॉलर में सेटलमेंट किया. Google (YouTube) पर ट्रंप का मामला अब भी लंबित है.