Elon Musk ने भारत को दिया करोड़ों का तोहफा तो तिलमिलाए डोनाल्ड ट्रंप! गुस्से में बोले- मैंने पीएम मोदी से कहा था...
Advertisement
trendingNow12653422

Elon Musk ने भारत को दिया करोड़ों का तोहफा तो तिलमिलाए डोनाल्ड ट्रंप! गुस्से में बोले- मैंने पीएम मोदी से कहा था...

Donald Trump On Tesla Factory In India: ट्रंप ने कहा कि टेस्ला का भारत में फैक्ट्री खोलना अमेरिका के लिए “बहुत अनुचित” है. उन्होंने खासतौर पर भारत में कारों पर लगने वाले टैक्स का उदाहरण दिया. ट्रंप ने मस्क से कहा कि भारत में कार बेचना लगभग असंभव है.

 

Elon Musk ने भारत को दिया करोड़ों का तोहफा तो तिलमिलाए डोनाल्ड ट्रंप! गुस्से में बोले- मैंने पीएम मोदी से कहा था...

Donald Trump Reaction On Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि टेस्ला का भारत में फैक्ट्री खोलना अमेरिका के लिए “बहुत अनुचित” है. उनका यह बयान फॉक्स न्यूज के एक इंटरव्यू के दौरान आया, जिसमें एलन मस्क भी शामिल थे. यह बयान ऐसे समय में आया जब मस्क ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. ट्रंप ने एक बार फिर भारत में ऊंचे टैरिफ (शुल्क) का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत सहित सभी देश अमेरिका का टैरिफ के जरिए फायदा उठाते हैं.

 

 

बोले- EV कार भारत में बेचना असंभव

उन्होंने खासतौर पर भारत में कारों पर लगने वाले टैक्स का उदाहरण दिया. ट्रंप ने मस्क से कहा कि भारत में कार बेचना लगभग असंभव है. हालांकि, उन्होंने तुरंत यह भी स्वीकार किया कि उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. इस पर एलन मस्क ने ट्रंप की बात को पूरा करते हुए कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 100% इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है. 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की इम्पोर्ट ड्यूटी 35,000 डॉलर से अधिक कीमत की गाड़ियों के लिए 15% है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इसके बावजूद ट्रंप ने कहा कि अगर मस्क भारत में फैक्ट्री खोलते हैं तो यह अमेरिका के लिए अनुचित होगा. उन्होंने इसे “बहुत ही अन्यायपूर्ण” बताया.

 

 

ट्रंप ने कही ये बात

ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है और अमेरिका भारत के साथ “न्यायपूर्ण” व्यवहार करेगा. जब इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे पूछा कि क्या भारत की टैरिफ दर 36% है, तो ट्रंप ने कहा कि यह इससे भी बहुत अधिक है. मस्क ने भी इस पर सहमति जताई और कहा कि भारत में ऑटोमोबाइल इम्पोर्ट पर 100% शुल्क लगता है. एलन मस्क ने भी ट्रंप की बात का समर्थन किया और कहा कि व्यापार का स्तर समान होना चाहिए और यह “न्यायसंगत” होना चाहिए. ट्रंप ने दावा किया कि इससे अमेरिका को अधिक लाभ होगा और कई व्यवसाय वहां आएंगे.

 

 

वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने पहले ही नई दिल्ली और मुंबई में अपने शोरूम के लिए स्थान चिह्नित कर लिए हैं और भारत में 13 मिड-लेवल पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक टेस्ला की भारत में अधिक उपस्थिति नहीं रही है, क्योंकि यहां इलेक्ट्रिक कारों पर ऊंचे टैरिफ लगाए जाते हैं. हालांकि, भारत सरकार ने हाल ही में 40,000 डॉलर से अधिक कीमत की लग्जरी कारों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है, जिससे टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए भारत में प्रवेश आसान हो सकता है.

Trending news