4G प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ SMS और डेटा भी मिलेगा. जिससे आप किसी से भी मनभर के बातें कर सकते हैं. जानिए सस्ते 4g प्लान्स के बारे में.
Trending Photos
Jio Bharat 4G plans: जियो अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान्स लाता रहता है. प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की बड़ी रेंज जियो के पास अपने यूजर्स के लिए है. JioBharat के अगर आप यूजर हैं तो सस्ते दाम पर आप कॉलिंग, SMS और डेटा का का फायदा ले सकते हैं.
दरअसल, एक फीचर फोन JioBharat है. कंपनी JioBharat के यूजर्स को सस्ते 4G प्लान्स उपलब्ध करवा रही है. बताते हैं आपको JioBharat के प्रीपेड रिचार्ज पैक्स के बारे में जो आपके लिए किफायती साबित हो सकते हैं.
जियोभारत यूजर्स के लिए 3 प्रीपेड पैक ऑप्शन मौजूद हैं. जिनकी कीमत 123 रुपये, 234 रुपये और 1234 रुपये है. ये यूनिक प्लान्स कई मायनों में वैल्यू फॉर मनी भी हैं.
जियोभारत के 123 रुपये वाला प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये प्लान मिलेगा.
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
डेली 0.5GB डेटा (कुल 14GB)
कुल 300 SMS
जियो सावन, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
जियोभारत के 234 रुपये वाला प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
56 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये प्लान मिलेगा.
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
डेली 0.5GB डेटा (कुल 28GB)
300 SMS प्रति 28 दिन मिलेंगे
जियो सावन, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
जियोभारत 1234 रुपये का प्लान
336 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये प्लान मिलेगा.
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
डेली 0.5GB डेटा (कुल 168GB)
300 SMS प्रति 28 दिन मिलेंगे.
जियो सावन, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
जियो भारत फोन की कीमत
jioBharat (K1 Karbonn)- कीमत 699 रुपये
JioBharat V2 की कीमत 799 रुपये
JioBharat V3 की कीमत 799 रुपये
JioBharat V4 की कीमत 1099 रुपये
JioBharat B1 की कीमत 1299 रुपये
JioBharat B2 की कीमत 1399 रुपये
JioBharat J1 की कीमत 1799 रुपये है.
ये भी पढ़िए
फोन चलाते समय अब तंग नहीं करेंगे एड्स; इस सेटिंग से करें हमेशा के लिए अलविदा!
एक साइड से टेक्स्ट डालो दूसरी तरफ से Video निकालो; क्या अपने मोबाइल के फीचर को जानते हैं आप?