iPhone SE 4 Launch: टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल अगले हफ्ते तक अपना नया और बेहतर आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम iPhone SE 4 हो सकता है. इसकी कीमत थोड़ी बढ़ सकती है, लेकिन इसमें कई नए फीचर्स मिल सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
Apple iPhone SE 4 Features: ऐप्पल अगले हफ्ते तक अपना नया और बेहतर आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम iPhone SE 4 हो सकता है. इसकी कीमत थोड़ी बढ़ सकती है, लेकिन इसमें नए फीचर्स जैसे फेस आईडी, ऐप्पल की लेटेस्ट चिप और बेहतर कैमरा हो सकता है. इस फोन में यूएसबी-सी पोर्ट भी हो सकता है. ऐप्पल इस फोन को सीधे अपनी वेबसाइट पर लॉन्च कर सकता है.
एप्पल अगले हफ्ते तक अपने नए डिजाइन वाले आईफोन एसई को लॉन्च कर सकता है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक इस महीने के अंत तक इसकी बिक्री शुरू हो सकती है. यह मॉडल अपने पुराने के लॉन्च होने के बाद लगभग पांच साल बाद मार्केट में आएगा लेकिन, इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कई नए अपग्रेड होंगे.
कैसा होगा नए iPhone SE मॉडल का डिजाइन
नया iPhone SE अपने पुराने डिजाइन को छोड़कर आईफोन 14 जैसा आधुनिक डिजाइन अपनाएगा. इसमें होम बटन और टच आईडी को हटाकर फेस आईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
कितनी हो सकती है है कीमत
नए मॉडल की कीमत लगभग 500 डॉलर होने की उम्मीद है. यह मौजूदा मॉडल की 429 डॉलर की शुरुआती कीमत से ज्यादा है, लेकिन आईफोन 16 से कम है, जिसकी कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है. ज्यादा कीमत के बावजूद नए आईफोन एसई में ऐप्पल की लेटेस्ट A18 चिप होगी और यह ऐप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेगा.
यह भी पढ़ें - WhatsApp में तुरंत ऑफ कर दें ये सेटिंग्स, नहीं तो हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन
कैमरा सेटअप और एक्शन बटन
टिपस्टर माजिन बू द्वारा शेयर की गई हालिया डमी यूनिट लीक से पता चलता है कि फोन प्रीमियम मॉडल में पाए जाने वाले डायनामिक आइलैंड के बजाय पारंपरिक नॉच डिजाइन को स्पोर्ट करेगा. लीक हुए मॉडल से यह भी पता चला कि इसमें सिंगल रियर कैमरा सेटअप और पारंपरिक अलर्ट स्लाइडर की जगह एक एक्शन बटन शामिल होगा.
यह भी पढ़ें - घर की इस दीवार पर कभी भी न लगाएं LED TV, वजह जानकर चेंज कर देंगे लोकेशन
कब होगा लॉन्च?
नए आईफोन एसई क्वालकॉम के मौजूदा कंपोनेंट की जगह लेते हुए ऐप्पल का पहला ऐसा आईफोन हो सकता है जिसमें इन-हाउस सेल्युलर मॉडेम होगा. यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करने के लिए फोन में यूएसबी-सी पोर्ट भी होगा, जिससे ऐप्पल यूरोपियन मार्केट में बिक्री फिर से शुरू कर सकेगा, जहां वर्तमान मॉडल को बंद कर दिया गया था. मामले से परिचित सूत्रों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि ऐप्पल लॉन्च इवेंट के इसके बजाय वेबसाइट पर इसकी घोषणा कर सकता है.