क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हो गया तलाक? कपल के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
Advertisement
trendingNow12654660

क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हो गया तलाक? कपल के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें उड़ रही हैं. इसी बीच धनश्री वर्मा के एक रहस्यमयी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. बता दें कि कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की खबरों ने पिछले काफी समय से खूब चर्चा लूटी हैं.

क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हो गया तलाक? कपल के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें उड़ रही हैं. इसी बीच धनश्री वर्मा के एक रहस्यमयी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. बता दें कि कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की खबरों ने पिछले काफी समय से खूब चर्चा लूटी हैं. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की और उनकी शादी कई लोगों के लिए सरप्राइज रही. युजवेंद्र को प्यार से युजी कहकर पुकारा जाता है, जो एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर हैं, जबकि उनकी पत्नी धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को 'एक्ट्रेस, कलाकार और डॉक्टर बताती हैं.

पहले युजवेंद्र चहल ने लिखा पोस्ट

दरअसल, सबसे पहले युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जितना मैं सोच सकता हूं. उससे कहीं ज्यादा भगवान ने मुझे बचाया है. मैं सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं, जब भगवान ने मुझे बताया है. मुझे तब उसके (खतरे) के बारे में अंदेशा भी नहीं था. मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद भगवान.' युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट के जवाब में इसके बाद धनश्री वर्मा भी रहस्यमयी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. धनश्री वर्मा ने भी अपनी पोस्ट के जरिए हर किसी को हैरान कर दिया है.

fallback

धनश्री वर्मा के पोस्ट ने मचाया तहलका

धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'तनाव से लेकर खुशहाली तक, मैं सोच भी नहीं सकती थी कि भगवान ने कैसे मेरी चिंताओं को खुशहाली में बदल दिया है. अगर आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक विकल्प है. आप या तो चिंता करते रह सकते हैं, या आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करना चुन सकते हैं. यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकते हैं.'

fallback

कैसे हुई चहल और धनश्री की शादी?

बता दें कि धनश्री वर्मा ने साल 2024 में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में हिस्सा लिया था. शो में जब होस्ट गौहर खान और रित्विक धन्जनी ने धनश्री वर्मा से युजवेंद्र चहल के साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा, तो धनश्री ने बताया कि वह युजी को डांस सिखाती थीं और इस तरह उनके बीच प्यार पनपा.

चहल और धनश्री की लव स्टोरी

युजवेंद्र चहल और अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए धनश्री वर्मा ने कहा था, 'कोविड-19 लॉकडाउन (2020) के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे. तभी युजी ने डांस सीखने का फैसला किया. युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और उस समय मैं डांस सिखाती थी. इसलिए उसने मुझसे संपर्क किया और मेरा स्टूडेंट बनने के लिए कहा. मैं उसे सिखाने के लिए तैयार हो गई और बाकी जैसा कि वे कहते हैं, इतिहास है.'

Trending news