WPL 2025: मुंबई से हारकर भी टॉप पर कायम RCB, दिल्ली को हुआ भारी नुकसान, इन दो टीमों का हाल-बेहाल
Advertisement
trendingNow12655944

WPL 2025: मुंबई से हारकर भी टॉप पर कायम RCB, दिल्ली को हुआ भारी नुकसान, इन दो टीमों का हाल-बेहाल

WPL Points Table: कप्तान हरमनप्रीत कौर (50 रन) के अर्धशतक और अमनजीत कौर (नाबाद 34 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के 7वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने RCB को जीत की हैट्रिक लगाने की हसरत पूरी नहीं होने दी.

WPL 2025: मुंबई से हारकर भी टॉप पर कायम RCB, दिल्ली को हुआ भारी नुकसान, इन दो टीमों का हाल-बेहाल

WPL 2025 Teams Standing: कप्तान हरमनप्रीत कौर (50 रन) के अर्धशतक और अमनजीत कौर (नाबाद 34 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग के 7वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने RCB को जीत की हैट्रिक लगाने की हसरत पूरी नहीं होने दी. मुंबई इंडियंस की टीम की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली हार का सामना करना पड़ा.

एलिसे पैरी की पारी बेकार

एलिसे पैरी ने तूफानी बैटिंग करते हुए 43 गेंदों में 81 रन की पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को निर्धारित 20 ओवर में 167 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. उनकी पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कप्तान स्मृति मंधाना ने 26 रन तो ऋचा घोष ने 28 रन बनाए. हालांकि, मुंबई के बल्लेबाजों ने इन पारियों पानी फेर दिया. हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर के अलावा मुंबई के लिए नैट सिवर ब्रंट ने 42 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

आखिरी ओवर में मुंबई की जीत

टारगेट को डिफेंड करने के लिए RCB के गेंदबाजों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन एक गेंद पहले मुंबई ने बाजी मार ली. जॉर्जिया वरेहम ने बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए, जबकि किम गार्थ को दी विकेट मिले. एकता बिष्ट को भी एक सफलता मिली. इससे पहले मुंबई के लिए अमनजोत कौर ने तीन विकेट चटकाए, शबनिम इस्माइल, नैट सिवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और संस्कृति गुप्ता को एक-एक विकेट मिला.

पॉइंट्स टेबल में हुए ये बदलाव

RCB पर जीत से मुंबई के चार अंक हो गए हैं. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के भी 4-4 अंक हैं. हालांकि, मुंबई ने अपने बेहतर रनरेट के चलते दिल्ली को पीछे छोड़ दिया और दूसरे स्थान पर पहुंच गई. वहीं, RCB टॉप पर बरकरार है. गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीम की हालत खस्ता है, जो क्रमशः चौथे और 5वें स्थान पर हैं.

WPL 2025 अंकतालिका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 3 मैच - 2 जीत - 4 अंक - +0.835
मुंबई इंडियंस -  3 मैच - 2 जीत - 4 अंक - +0.610
दिल्ली कैपिटल्स -  3 मैच - 2 जीत - 4 अंक - -0.544
गुजरात जायंट्स -  3 मैच - 1 जीत - 2 अंक - -0.525
यूपी वॉरियर्स -  2 मैच - 0 जीत - 0 अंक - -0.495

Trending news