Virat Kohli Video: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है. विराट जहां भी जाते हैं, फैंस उन्हें घेर लेते हैं. वह टीम इंडिया के साथ इन दिनों दुबई में हैं.
Trending Photos
Virat Kohli Video: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है. विराट जहां भी जाते हैं, फैंस उन्हें घेर लेते हैं. वह टीम इंडिया के साथ इन दिनों दुबई में हैं. भारत वहां चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए गया है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. विराट ने उससे पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
विराट ने फैंस को किया हैरान
कोहली ने दुबई में कुछ फैंस का दिन बना दिया. उन्होंने सबको हैरान करते हुए बस से उतरकर ऑटोग्राफ दिया. यह देखकर सभी झूम उठे. विराट आईसीसी एकेडमी में अभ्यास करने के बाद होटल वापस जा रहे थे. वह जैसे ही बस के पास पहुंचे, फैंस उनका नाम जोर-जोर से लेने लगे. विराट बल्ला लेकर सीधा बस में चले गए. इससे फैंस का दिल टूट गया, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा ही कि सभी जश्न मनाने लगे.
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 16, 2025
ये भी पढ़ें: BCCI ने किया मना तो विराट कोहली ने लगाया गजब जुगाड़, ऐसे किया खाने का इंतजाम, हार्दिक-अय्यर ने दे दी टेंशन
नन्हे फैन को मिली खुशी
कोहली ने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ दिए. उनमें एक नन्हा फैन भी था. विराट ने उसके बल्ले पर साइन किया. युवा प्रशंसक ने अपने आइडल से मिलने के बाद वायरल वीडियो में कहा कि वह कोहली द्वारा हस्ताक्षरित बल्ले को स्मृति चिन्ह के रूप में 'फ्रेम' करेंगे. नन्हा फैन की आंखों में खुशी के आंसू थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 16, 2025
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के झंडे पर विवाद, पाकिस्तान की नीच हरकत, वीडियो हुआ वायरल तो भड़के फैंस
बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के ग्रुप में भारत
भारतीय क्रिकेट टीम को 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और टूर्नामेंट के सह-मेजबान पाकिस्तान के साथ रखा गया है. पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन भारतीय टीम वहां नहीं गई. बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर फैसला किया. टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. उसके बाद 23 तारीख को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा.