76 गेंद.. 172 रन, टी20 इंटरनेशनल में सबसे विशालकाय पारी, अभिषेक को भी बेलने पड़ेंगे पापड़
Advertisement
trendingNow12629558

76 गेंद.. 172 रन, टी20 इंटरनेशनल में सबसे विशालकाय पारी, अभिषेक को भी बेलने पड़ेंगे पापड़

Unbreakable Cricket Records: टीम इंडिया के महज 24 साल के घातक ओपनर अभिषेक शर्मा ने 2 फरवरी को रिकॉर्डतोड़ पारी को अंजाम दिया. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में कई बड़े कारनामे किए. लेकिन टी20 की पहाड़नुमा पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी अभिषेक को और भी पापड़े बेलने पड़ेंगे. 

 

Abhishek Sharma and Aaron Finch

Unbreakable Cricket Records: टीम इंडिया के महज 24 साल के घातक ओपनर अभिषेक शर्मा ने 2 फरवरी को रिकॉर्डतोड़ पारी को अंजाम दिया. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में कई बड़े कारनामे किए. लेकिन टी20 की पहाड़नुमा पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी अभिषेक को और भी पापड़े बेलने पड़ेंगे. एक ऐतिहासिक पारी जिसने वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचा दी थी. टी20 इंटरनेशनल में सबसे विशालकाय पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी के नाम है.

अभिषेक रह गए पीछे

2 फरवरी को अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 54 गेंद में 135 रन की पारी खेली. इस पारी में 7 चौके जबकि 13 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. महज 10.1 ओवर में अभिषेक का शतक होने के बाद कई वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में थे. जिसमें से एक एरोन फिंच की सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी था. लेकिन बदकिस्मती से अभिषेक 135 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.

बराबरी करना भी नामुमकिन

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में फिंच का रिकॉर्ड पिछले 7 सालों से अमर है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. टी20 इंटरनेशनल में इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी मुश्किल नजर आता है. फिंच की पारी में 10 छक्के और 16 चौके देखने को मिले थे. हालांकि, एक बार अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई इसके कुछ ही रन से चूक गए थे.  

ये भी पढ़ें... प्रज्ञाननंदा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को दी मात, टाईब्रेकर में कांप गए थे हाथ, जीत लिया शतरंज का बड़ा खिताब

लिस्ट में 3 ऑस्ट्रेलियाई

टी20 में सबसे बड़ी पारी के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. टॉप-3 में फिंच की दो पारी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में 53 गेंद में 156 रन की आतिशी पारी खेली थी. वहीं, 5वें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल का 150 नाबाद का रिकॉर्ड दर्ज है. हालांकि, अभिषेक ने 135 रन बनाकर भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर किया. दुनिया में वह 10वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. 

Trending news