इंग्लैंड को हराने के बाद सूर्या-दुबे को नई जिम्मेदारी, इस टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने का चैलेंज
Advertisement
trendingNow12631235

इंग्लैंड को हराने के बाद सूर्या-दुबे को नई जिम्मेदारी, इस टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने का चैलेंज

Ranji Trophy: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को नई जिम्मेदारी मिल गई है. दोनों प्लेयर्स को हरियाणा के खिलाफ मुंबई के 18 मेंबर्स के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो 8 फरवरी को खेला जाएगा. 

 

Suryakumar Yadav and Shivam Dube

Ranji Trophy: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को नई जिम्मेदारी मिल गई है. दोनों प्लेयर्स को हरियाणा के खिलाफ मुंबई के 18 मेंबर्स के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो 8 फरवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया के दोनों स्टार खिलाड़ियों के पास टीम को क्वार्टरफाइनल जिताने की जिम्मेदारी होगी. सूर्यकुमार और दुबे दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैच की टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा थे. 

मेघालय को दी मात

इन दोनों ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में 42 बार के चैंपियन मुंबई की तरफ से एक-एक मैच खेला है. मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जम्मू कश्मीर एलीट ग्रुप ए से नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाली दूसरी टीम थी. सूर्यकुमार पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे जबकि दुबे जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए उस मैच का हिस्सा थे.

फ्लॉप रहे थे दिग्गज

जम्मू कश्मीर के खिलाफ उतरे मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए थे. जिसमें भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा तथा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे भी नाम शामिल थे. जिसके चलते मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें... 6 साल बड़ी मुस्लिम लड़की पर आया भारतीय क्रिकेटर का दिल, तोड़ डालीं धर्म की बेड़ियां, फिल्मी है लव स्टोरी

मुंबई का स्क्वाड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन , मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.

Trending news