Ranji Trophy: रहाणे की टीम से जुड़े दो इंटरनेशनल मैच विनर, क्वार्टर फाइनल से पहले मुंबई की ताकत दोगुनी
Advertisement
trendingNow12630240

Ranji Trophy: रहाणे की टीम से जुड़े दो इंटरनेशनल मैच विनर, क्वार्टर फाइनल से पहले मुंबई की ताकत दोगुनी

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले टीम को ताकत दोगुनी करते हुए दो मैच विनर्स को शामिल किया है. 8 फरवरी से लाहली में मुंबई और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

Ranji Trophy: रहाणे की टीम से जुड़े दो इंटरनेशनल मैच विनर, क्वार्टर फाइनल से पहले मुंबई की ताकत दोगुनी

Mumbai vs Haryana Quarter Final: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले टीम को ताकत दोगुनी करते हुए दो मैच विनर्स को शामिल किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच भी जिताए हैं. दरअसल, मौजूदा चैंपियन मुंबई ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे को हरियाणा के खिलाफ 8 फरवरी से लाहली में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए टीम में शामिल किया.

रणजी इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई

रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई, एलीट ग्रुप ए तालिका में 29 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और मौजूदा सत्र के अपने अंतिम लीग मैच में मेघालय पर बोनस अंक की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. सूर्यकुमार ने हाल ही में भारत की इंग्लैंड पर 4-1 की टी20 सीरीज जीत में 0, 14, 12, 0 और 2 के स्कोर दर्ज किए.

भारत के पास छोटे फॉर्मेट में ज़्यादा प्रतिबद्धताएं नहीं होने के कारण, सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला, जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए खेला, जिसे उन्होंने बेंगलुरु में जीता और विजय हजारे ट्रॉफी में भी. दूसरी ओर दुबे ने ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर रहने वाली जम्मू और कश्मीर के खिलाफ लीग चरण की हार में मुंबई के लिए खेला, जहां उन्होंने बल्ले से दो रन बनाए. लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से नीतीश कुमार रेड्डी के बाहर होने के कारण दुबे को टीम में शामिल किया गया और पुणे में टीम में वापसी करते हुए उन्होंने अर्धशतक बनाया.

एक और खिताब पर मुंबई की नजरें

सूर्यकुमार और दुबे दोनों ही वनडे के लिए भारत की योजना में नहीं हैं, इसलिए वे अब 18 सदस्यीय मुंबई टीम के साथ 8-12 फरवरी को चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ अपना महत्वपूर्ण क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए यात्रा करेंगे. हरियाणा पर जीत मुंबई को अपने खिताब की रक्षा करने और 43वीं रणजी ट्रॉफी जीतने की अपनी खोज को जीवित रखने के करीब ले जाएगी.

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर और हर्ष तन्ना.

Trending news