ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान और महान बल्लेबाज रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान और महान बल्लेबाज रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा.
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रोहित शर्मा के निशाने पर एक ऐसा महारिकॉर्ड होगा, जिसे बनाकर एक बल्लेबाज महानता के स्तर को छू जाता है. रोहित शर्मा अगर इस मैच में भी शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 'शतकों' का महारिकॉर्ड बना देंगे. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही 'हिटमैन' भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की कर लेंगे बराबरी
भारत के लिए अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतक ठोके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक और विराट कोहली के नाम 81 शतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रोहित शर्मा शतक जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के दसवें और भारत के केवल तीसरे ही बल्लेबाज होंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 81 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक
7. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 54 शतक
8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 53 शतक
9. जो रूट (इंग्लैंड) - 52 शतक
10. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 49 शतक
11. रोहित शर्मा (भारत) - 49 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 81 शतक
3. रोहित शर्मा (भारत) - 49 शतक
4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 48 शतक
5. वीरेंद्र सहवाग (भारत) - 38 शतक
6. सौरव गांगुली (भारत) - 38 शतक
7. सुनील गावस्कर (भारत) - 35 शतक
8. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) - 29 शतक
9. शिखर धवन (भारत) - 24 शतक
10. वीवीएस लक्ष्मण (भारत) - 23 शतक
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित शर्मा ने 268 वनडे मैचों में 49.05 की औसत से 10988 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 32 शतक और 57 अर्धशतक जमाए हैं. 67 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं. टेस्ट में रोहित शर्मा ने 1 दोहरे शतक समेत 12 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं.