पंजाब किंग्स का नया सिक्सर किंग...IPL 2025 में होगा 'ट्रम्प कार्ड', सूर्यकुमार यादव भी हैं फैन
Advertisement
trendingNow12648176

पंजाब किंग्स का नया सिक्सर किंग...IPL 2025 में होगा 'ट्रम्प कार्ड', सूर्यकुमार यादव भी हैं फैन

Punjab Kings IPL 2025: क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. इस सपने के तो सभी देखते हैं लेकिन इसे पूरा कोई-कोई ही कर पाते हैं. अब तक क्रिकेट इतिहास में गिने चुने ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं.

पंजाब किंग्स का नया सिक्सर किंग...IPL 2025 में होगा 'ट्रम्प कार्ड', सूर्यकुमार यादव भी हैं फैन

Punjab Kings IPL 2025: क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. इस सपने के तो सभी देखते हैं लेकिन इसे पूरा कोई-कोई ही कर पाते हैं. अब तक क्रिकेट इतिहास में गिने चुने ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं. उस लिस्ट में दिल्ली के प्रियांश आर्य भी शामिल हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे.

आरसीबी को हराकर पंजाब ने खरीदा

प्रियांश को पिछले साल के अंत में आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया था. उन्हें लेकर नीलामी के दौरान पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. दिल्ली प्रीमियर लीग में छह गेंद पर छह छक्के लगाने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज को आखिरकार पंजाब किंग्स ने खरीदने में सफलता पाई. वह अगले सीजन में टीम के 'ट्रम्प कार्ड' साबित हो सकते हैं.

विराट के फैन

दिल्ली के प्रियांश भारत के सुपरस्टार विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. वह विराट की तरह ही 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. प्रियांश ने विराट की आक्रामक बैटिंग स्टाइल की खुलकर प्रशंसा की है और उसी तीव्रता को अपनाने का अपना सपना भी बताया है. प्रियांश ने हाल ही में कहा कि वह पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से मिलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उनका रवैया पसंद है.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली का तूफान, सचिन तेंदुलकर का कमाल, ये है चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप-5 इनिंग्स

6 बॉल पर 6 छक्के

प्रियांश आर्य ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में एक चौंका देने वाली उपलब्धि के साथ इतिहास रच दिया. 31 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मैच के दौरान 23 वर्षीय ने एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर सभी को चौंका दिया. आयुष बदोनी की अगुवाई वाली साउथ दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रियांश ने अपनी पारी के 12वें ओवर में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया. बाएं हाथ के स्पिनर मनन भारद्वाज का सामना करते हुए आर्य ने लगातार छह छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल या अक्षर पटेल...कौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? रेस में 3 दिग्गज

सूर्यकुमार यादव भी फैन

प्रियांश आर्य ने अब खुलासा किया कि यह उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्हें भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक खास संदेश मिला. प्रियांश ने बताया, 'तीन छक्कों के बाद मुझे लगा कि मैं भी छह छक्के लगा सकता हूं, क्योंकि मेरे साथी आयुष बदोनी हर मैच में एक ओवर में चार से पांच छक्के लगा रहे थे. ऐसा करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मुझे मैसेज किया और कहा कि मेरी बल्लेबाजी पूरी तरह से मनोरंजक है और मुझे खुद पर विश्वास बनाए रखने के लिए कहा. यह मेरे लिए काफी प्रेरणादायक था.''

Trending news