चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा तोहफा मिल गया है. आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे. आईसीसी ने अपनी लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी कर दी है.
Trending Photos
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ा तोहफा मिल गया है. आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे. आईसीसी ने अपनी लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. शुभमन गिल आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल 781 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं.
शुभमन गिल को मिल गया बड़ा तोहफा
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में जमकर आग उगली है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 86.33 की औसत से 259 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में कुल 37 चौके और 4 छक्के भी उड़ाए. शुभमन गिल को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया है. शुभमन गिल ने अब वनडे रैंकिंग में टॉप पर मौजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम से काफी अंतर कम कर लिया है.
ICC ने किया बड़ा ऐलान
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 786 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं. दूसरे नंबर पर भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल 781 रेटिंग अंकों के साथ मौजूद हैं. तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा के 773 रेटिंग अंक हैं. शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में बाबर आजम से महज पांच रेटिंग अंक पीछे हैं. वहीं, रोहित शर्मा 9 फरवरी को कटक में 119 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज से महज 13 रेटिंग अंक पीछे हैं.
वर्चस्व की लड़ाई
19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की धरती पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी. भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाजों में इस दौरान वनडे रैंकिंग में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा. भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.