कटक में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान का वो फॉर्म देखने को मिला, जिसके लिए वह पिछले कुछ समय से जूझ रहे थे. चौके-छक्कों का तूफान लगाते हुए रोहित ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा किया.
Trending Photos
Rohit Sharma 32nd ODI Century: भारतीय कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से तुरंत पहले अपने और टीम इंडिया के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. खुशखबरी यह कि वह फॉर्म में लौट चुके हैं. जी हां, कटक में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज में नजर आए और चौके-छक्कों का अंबार लगाते हुए शतक ठोक दिया. हिटमैन ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा किया, जो उनका इस फॉर्मेट में लगाया गया दूसरा सबसे तेज सैकड़ा भी है.
छक्के के साथ पूरी की सेंचुरी
रोहित शर्मा ने छक्के के साथ अपना 32वां टेस्ट शतक पूरा किया. आदिल रशीद की गेंद पर रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का लगाया और फिर बल्ला लहराते हुए शतक का जश्न मनाया. इस शतक से रोहित शर्मा ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो उनके फॉर्म को लेकर सवाल खड़े रहे थे. रोहित ने इस शतक से उनके संन्यास लेने की बात कहने वालों के मुंह पर तमाचा जड़ा है.
ठोका दूसरा सबसे तेज ODI शतक
रोहित को शतक तक पहुंचने के लिए 76 गेंदें लगीं. उनका यह इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज शतक है. अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 में रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक पूरा कर इस फॉर्मेट में अपना सबसे तेज शतक बनाया. कटक में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बैटिंग की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर शतक तक पहुंचे.
रोहित शर्मा के सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों के हिसाब से)
63 vs अफगानिस्तान, दिल्ली 2023
76 vs इंग्लैंड, कटक 2025 (इसी मैच में)
82 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
82 vs न्यूज़ीलैंड, इंदौर 2023
84 vs वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018
चौके-छक्कों का आया तूफान
रोहित शर्मा ने 119 रन की पारी खेली, जिसमें चौके-छक्कों की झड़ी शामिल रही. रोहित ने 90 गेंदों की अपनी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए. पारी को और विशाल करने की कोशिश में रोहित आउट हुए. लियाम लिविंगस्टोन की फुल टॉस गेंद पर रोहित बड़ा शॉट खेलने गए. हालांकि, गेंद लंबाई दूर करने की बजाय हवा में चली गई, जिसके नीचे आते हुए आदिल रशीद ने एक अच्छा कैच पूरा कर उनकी पारी समाप्त की.