Penguin Breeding Secrets: जब भी हम पेंगुइन का नाम सुनते हैं तो अक्सर इस जानवर के बारे में क्यूट खयाल ही आता है. लेकिन इस क्यूट से जानवर का व्यवहार जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
Trending Photos
Penguin Breeding Secrets: जब भी हम पेंगुइन का नाम सुनते हैं तो अक्सर इस जानवर के बारे में क्यूट खयाल ही आता है. लेकिन इस क्यूट से जानवर का व्यवहार जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वैज्ञानिकों ने पेंगुइन से जुड़े बड़े रहस्य से पर्दा उठा रहा है. कुछ प्रजातियों के पेंगुइन अपने साथियों को छोड़कर नए साथी की तलाश करते हैं. खासकर ऑस्ट्रेलिया के छोटे पेंगुइन (Little Penguins) के बीच यह व्यवहार आम है.
क्यों होता है पेंगुइन का तलाक?
वैज्ञानिकों ने पाया कि पेंगुइन तलाक इसलिए लेते हैं क्योंकि वे एक बेहतर साथी की तलाश में होते हैं. नए साथी की खोज में उन्हें अधिक समय लगता है. जिससे उनकी पूरी कॉलोनी पर असर पड़ता है. स्टडी में यह भी सामने आया कि जब तलाक की दर ज्यादा होती है तो पूरे समूह का प्रजनन दर प्रभावित होता है.
रीसर्च में क्या पता चला?
इस स्टडी को ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया. इसके नतीजे 'इकोलॉजी एंड एवोल्यूशन' नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुए. वैज्ञानिकों ने 13 प्रजनन सत्रों के दौरान फिलिप द्वीप (Phillip Island) के 37,000 छोटे पेंगुइनों की कॉलोनी का अध्ययन किया.
तलाक और प्रजनन सफलता का संबंध
शोध में यह निष्कर्ष निकला कि कम तलाक दर वाले वर्षों में प्रजनन सफलता अधिक होती है. यानी जब पेंगुइन अपने पुराने साथी के साथ बने रहते हैं तो वे ज्यादा संतान पैदा कर सकते हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि अच्छे समय में जब भोजन की उपलब्धता अच्छी होती है तो पेंगुइन अपने साथी के साथ बने रहते हैं. कभी-कभी वे अपने साथी से इतर भी संबंध बना सकते हैं. लेकिन जब किसी साल उनका प्रजनन सफल नहीं होता तो वे अगले साल नया साथी तलाशने का प्रयास करते हैं.
कॉलोनी पर तलाक का असर
अगर किसी कॉलोनी में अधिक संख्या में पेंगुइन तलाक लेते हैं तो इससे उनके प्रजनन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. नए जोड़ों को एक-दूसरे को समझने और घोंसला बनाने में अधिक समय लगता है. जिससे उनकी संतानों की संख्या कम हो सकती है.
अन्य कारक जो प्रजनन को प्रभावित करते हैं
रीसर्च में पाया गया कि अन्य पर्यावरणीय कारक जैसे समुद्र के तापमान में बदलाव, प्रजनन पर उतना प्रभाव नहीं डालते, जितना कि तलाक दर डालती है. यानी अगर किसी कॉलोनी में अधिकतर पेंगुइन अपने पुराने साथी के साथ बने रहते हैं तो उनकी जनसंख्या बढ़ने की संभावना अधिक होती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि पेंगुइन के तलाक की दर पर नजर रखना समुद्री पक्षियों की प्रजनन प्रवृत्तियों को समझने का एक महत्वपूर्ण तरीका हो सकता है. यह रीसर्च हमें यह समझने में भी मदद कर सकती है कि जलवायु परिवर्तन और अन्य पर्यावरणीय कारक इन जीवों के जीवन चक्र को कैसे प्रभावित कर सकते हैं.