150 टन वजन, 5.4 मीटर लंबाई...इसरो का धमाल, बना दिया सबसे बड़ा प्रोपलेंट मिक्सर
Advertisement
trendingNow12649632

150 टन वजन, 5.4 मीटर लंबाई...इसरो का धमाल, बना दिया सबसे बड़ा प्रोपलेंट मिक्सर

Propellant Mixer: ISRO ने एक और कामयाबी हासिल करते हुए सॉलिड मोटर्स के लिए 10 टन प्रोपेलेंट मिक्सर को विकसित किया है. यह हाई कैपेसिटी मिक्सर हेवी सॉलिड मोटर प्रोडक्शन के लिए प्रोडक्टिविटी, क्वालिटी और सुधार पेश करेगा. 

 

150 टन वजन, 5.4 मीटर लंबाई...इसरो का धमाल, बना दिया सबसे बड़ा प्रोपलेंट मिक्सर

Propellant Mixer:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक और कामयाबी हासिल की है. बता दें कि ISRO ने सॉलिड मोटर्स के लिए 10 टन प्रोपेलेंट मिक्सर को विकसित किया है. ISRO ने इसे भारत की बढ़ती तकनीकी क्षमता का प्रमाण बताया है. बता दें कि इस प्रोपेलेंट मिक्सर को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र और सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (CMTI) बेंगलुरु के सहयोग से डिजाइन और विकसित किया गया है. 

ये भी पढ़ें- नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने की भूकंप की भविष्यवाणी, कहीं ये सच तो नहीं साबित हो रही?

दुनिया का सबसे बड़ा वर्टिकल प्रोपेलेंट मिक्सर
इस 10 टन वर्टिकल मिक्सर का वजन लगभग 150 टन है. इसकी लंबाई 5.4 मीटर और चौड़ाई 3.3 मीटर के साथ ही ऊंचाई 8.7 मीटर है. इसको लेकर ISRO ने बयान जारी करते हुए कहा,' स्वदेशी 10-टन वर्टिकल मिक्सर का निर्माण भारत की बढ़ती तकनीकी क्षमता, आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है. अंतरिक्ष विभाग ने 'आत्मनिर्भर अंतरिक्ष' के हिस्से के रूप में क्रिटिकल टेक्नोलॉजीज, सामग्रियों और मशीनरी के स्वदेशी विकास की दिशा में कई पहल की हैं.' स्पेस एजेंसी ने आगे कहा,' यह सॉलिड प्रोपेलेंट की प्रोसेसिंग के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वर्टिकल प्रोपेलेंट मिक्सर है, जो कि किसी बड़े तकनीकी चमत्कार से कम नहीं है. सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर्स की बैकबोन हैं और उनके प्रोडक्शन के लिए अधिक सेंसिटिव और खतरनाक इंग्रेडिएंट्स के सटीक मिश्रण की जरूरत होती है.' 

प्रोडक्टिविटी, क्वालिटी में होगा सुधार 
ISRO ने कहा,' वर्टिकल मिक्सर के डेवलपमेंट में एकेडेमिक्स और इंडस्ट्रीज के साथ सहयोग शामिल है और इसने फैक्ट्री लेवल स्वीकृति टेस्ट भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह हाई-कैपेसिटी मिक्सर हेवी सॉलिड मोटर प्रोडक्शन के लिए प्रोडक्टिविटी, क्वालिटी और सुधार पेश करेगा. इस सिस्टम में कई उपकरण हैं, जो हाइड्रोस्टैटिक ड्रिवन हैं और एक PLC-बेस्ड कंट्रोल सिस्टम को इस्तेमाल करते हुए सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन (SCADA) स्टेशन के साथ रिमोटली ऑपरेट किए जा सकेंगे.' 

ये भी पढ़ें- 20-25 साल की टिकटॉकर के लिए 65 के अधेड़ ने बीवी को दे दिया तलाक, माथा पीट रहे घरवाले

हाई-कैपेसिटी मिक्सिंग 
इस मिक्सर को बीते हफ्ते बेंगलुरु में CMTI के डायरेक्टर ने SDSC SHAR के निदेशक को सौंप दिया था. एक सिंगल बैच में प्रोपेलेंट इंग्रेडिएंट्स की हाई-कैपेसिटी मिक्सिंग 10 टन के वर्टिकल मिक्सर की मुख्य विशेषताओं में से एक है. यह सटीकता के साथ काम करता है और इसमें क्वालिटी कंसिसटेंसी और परफोर्मेंस का कंट्रोल है. यह अत्यधिक खतरनाक सामग्रियों को संभालने के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय है. ( इनपुट- भाषा) 

Trending news