Andromeda Galaxy: हमारी गैलेक्सी मल्की वे के सबसे करीब वाली एंड्रोमेडा गैलेक्सी के नजारे बेहद दिलकश होते हैं. हाल ही में उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जूम करके अनगिनत तारों को दिलकशर नजारा दिखाया गया है.
Trending Photos
Andromeda Galaxy Video: एंड्रोमेडा गैलेक्सी हमारी मिल्की वे गैलेक्सी की सबसे करीबी और सबसे बड़ी सर्पिल गैलेक्सी है. इसे M31 या NGC 224 भी कहा जाता है. यह गैलेक्सी पृथ्वी से लगभग 2.5 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर मौजूद है और नग्न आंखों से दिखाई देने वाली सबसे दूर की आकाशगंगा मानी जाती है. इसकी संरचना मिल्की वे से काफी मिलती-जुलती है, लेकिन यह आकार में दोगुनी बड़ी है.
इस गैलेक्सी में लगभग एक ट्रिलियन तारे हैं, इनकी तस्वीरें काफी दिलकश हैं. इसका केंद्र अत्यधिक चमकदार और घना है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस गैलेक्सी का दिलकश नजारा दिखाई दे रहा है. वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी बड़ी तादाद में वहां तारे मौजूद हैं. हालांकि जैसे-जैसे वीडियो को जूम Out करते हैं तो सितारे मर्ज हो जाते हैं.
This is a view of the Andromeda Galaxy, showing more than 500 million stars pic.twitter.com/2LijUDBiwO
— Curiosity (@MAstronomers) February 17, 2025
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि एंड्रोमेडा गैलेक्सी धीरे-धीरे हमारी मिल्की वे की तरफ बढ़ रही है. रिसर्च बताती है कि लगभग 4.5 अरब वर्षों के बाद यह मिल्की वे से टकरा सकती है, जिससे एक नई और विशाल अंडाकार गैलेक्सी का निर्माण होगा. हालांकि यह टकराव किसी विनाशकारी विस्फोट की तरह नहीं होगा, बल्कि गैलेक्सियों के तारों के बीच पर्याप्त दूरी होने की वजह से वे एक-दूसरे से गुजरेंगी और आपस में मिल जाएंगी. इस घटना को खगोलशास्त्र में गैलेक्सीय विलय (galactic merger) कहा जाता है.
एंड्रोमेडा गैलेक्सी की खोज प्राचीन खगोलविदों ने की थी, जो इसे एक धुंधली वस्तु के रूप में देखते थे. 18वीं शताब्दी में खगोलशास्त्री चार्ल्स मेसियर ने इसे अपने मशहूर मेसियर कैटलॉग में शामिल किया और इसे M31 नाम दिया. 20वीं सदी में एडविन हबल ने पुष्टि की कि यह हमारी मिल्की वे से बाहर मौजूद एक अलग गैलेक्सी है. एंड्रोमेडा का नाम ग्रीक पौराणिक कथा की राजकुमारी एंड्रोमेडा के नाम पर रखा गया है.