Vastu Tips For Tawa: तवे का इस्तेमाल हर घर की रसोई में किया जाता है. वास्तु शास्त्र में तवे से जुड़े कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जो घर-परिवार की खुशहाली में चार चांद लगा सकते हैं.
Trending Photos
Vastu Tips Kitchen: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रसोई यानी किचन की अहम भूमिका होती है. किचन में रोटी बनाने के लिए जिस तवे का इस्तेमाल किया जाता है, वह इंसान का भाग्य चमका सकता है. वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़े कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिनका सही ढंग से पालन करना बेहद लाभकारी साबित होगा. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तवे से जुड़े कुछ खास उपाय घर-परिवार को खुशहाल बना सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किचन में रोटी बनाने से पहले कौन सा एक काम करने पर घर-परिवार की खुशहाली में चार चांद लग सकते हैं.
राहु देता है शुभ परिणाम
रोटी बनाने से पहले तवे पर थोड़ा सा नमक डालें. ऐसा करते वक्त ध्यान रहे कि नमक में थोड़ा सा भी अन्य पदार्थ जैसे हल्दी, मिर्च या अन्य मसाला ना मिला हो. कहा जाता है कि किचन में यह छोटा सा उपाय करने से राहु ग्रह का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है. कहते हैं कि राहु ग्रह का दुष्प्रभाव अमीर को भी सड़क पर ला सकता है.
मिलेगी शनि देव की कृपा
तवे पर पहले एक छोटी सी रोटी बना लें और उसे किसी ऐसे स्थान पर रख दें, जहां उसे कोई जानवर या पक्षी खा ले. कहते हैं कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जाता है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं यह रोटी कौवे को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
कौन-कौन सी गलतियां ना करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में तवे को किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहां उसे कोई बाहरी शख्स न देख सके. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तवा कभी भी खुले स्थान पर नहीं रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक रसोई में गर्म तवे पर कभी भी पानी नहीं डालना चाहिए. जानकार बताते हैं कि गर्म तवे पर पानी डालने से निकलने वाली छन्न की आवाज परिवार के सदस्यों के जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)