Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें षडक्षर स्तोत्र का पाठ, भगवान शिव प्रसन्न होकर करेंगे विशेष कृपा
Advertisement
trendingNow12639083

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें षडक्षर स्तोत्र का पाठ, भगवान शिव प्रसन्न होकर करेंगे विशेष कृपा

shiva shadakshar stotra lyrics In Hindi On Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बारे में बताया जाता है. रात्रि के समय होनी वाली महादेव की पूजा में विशेष मंत्रों का जाप कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है.

Mahashivratri 2025

Shiv Shadakshar Stotra On Mahashivratri 2025: भगवान शिव सृष्टि के संहारक तो हैं लेकिन भोलेनाथ भी हैं. महाशिवरात्रि के शुभ पर्व पर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करने के बारे में बताया जाता है. यह पूजा रात्रि के समय चार प्रहर की अवधि में की जाती है. इस दौरान विधि विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के बारे में बताया जाता है. महादेव की पूजा में कई मंत्रोच्चारण (Mahashivratri 2025 Mantra) किए जाते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर अगर भगवान की विधिपूर्वक उपासना करें तो जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं. साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर अगर शिव षडक्षर स्तोत्र का पाठ करें तो साधक महादेव की विशेष कृपा पा सकते हैं. भगवान शिव को समर्पित शिव षडक्षर स्तोत्र इस प्रकार है. 

ये है शिव षडक्षर स्तोत्र (Mahashivratri 2025 Shiv Shadakshar Stotra Lyrics)
ॐकारं बिंदुसंयुक्तं नित्यं ध्यायंति योगिनः । कामदं मोक्षदं चैव ॐकाराय नमो नमः ।।
नमंति ऋषयो देवा नमन्त्यप्सरसां गणाः । नरा नमंति देवेशं नकाराय नमो नमः ।।
महादेवं महात्मानं महाध्यानं परायणम् । महापापहरं देवं मकाराय नमो नमः ।।
शिवं शांतं जगन्नाथं लोकानुग्रहकारकम् । शिवमेकपदं नित्यं शिकाराय नमो नमः ।।
वाहनं वृषभो यस्य वासुकिः कंठभूषणम् । वामे शक्तिधरं देवं वकाराय नमो नमः ।।
यत्र यत्र स्थितो देवः सर्वव्यापी महेश्वरः । यो गुरुः सर्वदेवानां यकाराय नमो नमः ।।
षडक्षरमिदं स्तोत्रं यः पठेच्छिवसंनिधौ । शिवलोकमवाप्नोति शिवेन सह मोदते ।।

महाशिवरात्रि पर चमत्कारी मंत्र का करें जाप 
इस महाशिवरात्रि पर आप एक मंत्र का जाप भी कर सकते हैं जिससे आपको लाभ हो सकता है. 11 बार रुद्राक्ष की माला पर मंत्र का जाप करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं. 
शिव जी का मंत्र हैं- 
ॐ ऊर्ध्व भू फट् । ॐ नमः शिवाय । ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ।
ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा ।
ॐ इं क्षं मं औं अं । ॐ प्रौं ह्रीं ठः ।
ॐ नमो नीलकण्ठाय । ॐ पार्वतीपतये नमः । ॐ पशुपतये नम:।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें चार प्रहर के इन चार मंत्रों का जाप, महादेव प्रसन्न हो करेंगे कृपा

Trending news