House Door Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार कुछ चीजों के होने से वास्तु प्रभावित होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर मुख्य दरवाजे पर किन पांच चीजों को हटा देना चाहिए, ताकि घर का वास्तु अच्छा रहे.
Trending Photos
House Door Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के सामने 5 चीजों का होना अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि दरवाजे के ठीक सामने इन चीजों के होने से व्यक्ति का भाग्य बिगड़ जाता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर के मुख्य द्वार से जुड़ा वास्तु दोष बहुत हानिकारक होता है. मुख्य दरवाजे से उत्पन्न वास्तु दोष घर-परिवार में अनावश्यक कलह, आपसी मनमुटाव और धन हानि का कारण बनता है. इसलिए वास्तु इन दोषों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसे में आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि घर के मुख्य दरवाजे से जुड़े कौन-कौन से वास्तु दोष नुकसान पहुंचा सकते हैं.
मुख्य दरवाजे से जुड़ी ये गलतियां कर सकती हैं बर्बाद
घर के मुख्य द्वार के सामने कभी खराब नल नहीं होना चाहिए. कहते हैं कि नल से टपकता पानी इंसान की बर्बादी का कारण बन जाता है. ऐसे में अगर घर के मुख्य द्वार पर ऐसा कुछ है तो उसे तुरंत सही करा लेना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर लोहे की कील गाड़ना भी अशुभ होता है. कील से अग्नि का भय रहता है. इसके अलावा इससे घर के मालिक की आर्थिक और सेहत की स्थिति बिगड़ती है.
वास्तु नियम के मुताबिक, मुख्य द्वार के ठीक सामने गड्ढा होने से कलह, विरोध व धन की हानि होती है. इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि घर के कभी गड्ढा ना हो.
घर के मुख्य द्वार के सामने कभी श्मशान नहीं होना चाहिए. कहा जाता है कि श्मशान के सामने मुख्य द्वार होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के सामने सभी मदार के पेड़ नहीं लगाना चाहिए. कहा जाता है कि इससे घर में अशुभता का संचार होता है और सुख-शांति भंग होती है.
क्या करें उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर ओम् या स्वास्तिक जैसे शुभ चिह्नों का होना उत्तम है. इसके अलावा मुख्य द्वार पर कांच के बर्तन में पानी भरकर रखना काफी शुभ होता है. घर के मुख्य द्वार पर आप हरे-भरे पौधे भी रख सकते हैं. नजर दोष से बचने के लिए नजरबट्टू लगाना भी उत्तम माना गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)