Garuda Purana: घर की महिला भूलकर भी कर दे ये 4 काम तो सुख समृद्धि और धन का नाश है तय, गरुड़ पुराण क्या कहता है
Advertisement
trendingNow12643712

Garuda Purana: घर की महिला भूलकर भी कर दे ये 4 काम तो सुख समृद्धि और धन का नाश है तय, गरुड़ पुराण क्या कहता है

Garuda Purana:स्त्री घर की लक्ष्मी होती है. उसी से घर का सुख-सौभाग्य होता है. स्त्री द्वारा किए किसी भी गलत काम का सीधा असर घर-परिवार पर पड़ सकता है. ऐसे में कुछ कामों से दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है.

Garuda Purana

Garuda Purana, Lord Vishnu Niti in Hindi: हिंदू धर्म में गुरुड़ पुराण का बहुत महत्व है. मृत्यु और अगले जन्म को लेकर तो गुरुड़ पुराण बहुत कुछ कहता है लेकिन यह पुराण घर की महिलाओं के बारे में भी बहुत बात करता है. भारतीय परंपरा में स्त्रियों का बहुत मान होता है. बहू और बेटियों को घर की लक्ष्मी माना जाता है. ऐसे में घर की महिलाओं को भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. गरुड़ पुराण ग्रंथ में स्त्रियों के सम्मान व महत्व के बारे में काफी गहराई से बात की गई है. इसमें बताया गया है कि स्त्रियों द्वारा किए कुछ काम पूरे घर को बर्बाद कर सकते हैं. कुछ ऐसे काम जो हंसते-खेलते घर-परिवार और परिवार के सदस्यों का जीना दूभर कर सकते हैं. आइए जानें वो कौन से काम हैं जो स्त्रियों को कतई नहीं करने चाहिए. 

पति से दूर बन सकती है मुसीबत: विवाहित स्त्रियों को पति से अधिक दिनों तक दूर नहीं रहना चाहिए. इससे पति पत्नी में मन-मुटाव होने का डर हो सकता है. पति से दूर न रहें और उनका सम्मान करें. गरुड़ पुराण की मानें तो स्त्रियां के ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खराब हो सकता है.

स्त्रियों को नहीं करने चाहिए ये चार काम
इन पुरुषों से रहें दूर रहना जरूरी: गरुड़ पुराण की मानें तो स्त्रियों को उन पुरुष से दूर रहना चाहिए जो चरित्रहीन हैं. ऐसे पुरुष की संगति करने से घर-परिवार के सम्मान को ठेस पहुंच सकता है. 

झगड़े से जा सकती है घर की लक्ष्मी: स्त्रियों को घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए और न तो घर का माहौल खराब करना चाहिए. कलह-क्लेश करने वाली महिलाओं के घर में पैसा नहीं टिकता है. सौभाग्य चला जाता है. जिस घर में स्त्री खुश रहती है, खिलखिलाती है वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है. घर पर सुख-समृद्धि होती है. 

पराए घर पर में अधिक दिन वास करना: जिस घर की स्त्री पराए घर में अधिक दिन तक रुक जाती है उस घर में उसकी और उसके घर की इज्जत कम हो जाती है. पराए घर पर अधिक दिन रुकने से स्त्री के वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Garuda Purana: मनुष्य की आत्मा का प्रेत योनि में जाने के पीछे क्या है रहस्य, गरुड़ पुराण क्या कहता है 

Garuda Purana: बर्बादी से बचना है तो ये 4 काम महिलाएं भूलकर भी न करें, जानें गरुड़ पुराण क्या कहता है 

Trending news