Rahu Gochar 2025 effect On 4 Zodiac Sign In Hindi: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसा ग्रह अपना राशि परिवर्तन तय समय पर करता है. इस कड़ी में राहु 18 मई को कुंभ राशि में गोचर करेगा जिसका असर चार राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा.
इस कड़ी में मायावी ग्रह राहु 18 मई को कुंभ राशि में गोचर करने वाला है. इस तरह 18 साल बाद राहु अपने मित्र ग्रह शनि की राशि कुंभ में गोचर कर रहा है. इस गोचर से कुछ राशियों के सुनहरे दिन की शुरुआत हो सकती है.
मित्र शनि की राशि कुंभ में राहु का राशि परिवर्तन करना चार राशियों के लिए अति शुभ और लाभकारी होने वाला है. इन चार राशियों के जीवन में करियर, पारिवारिक जीवन, से लेकर पैसो के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आ सकेंगे. आइए इस चार राशियों के बारे में विस्तार से जानें.
छाया ग्रह राहु के राशि बदलने से मिथुन राशि के जातक के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आर्थिक रूप से जातक मजबूत हो पाएंगे. धन संचय के रास्ते खुलेंगे. करियर से जुड़ी दिक्कतें खत्म होंगी और लंबे समय से जॉब बदलने को लेकर अच्छी खबर सुनने को मिल सकेगी.
राहु गोचर से मिथुन राशि की पुरानी इच्छा पूरी हो सकेगी. जातकों के काम बनेंगे. कारोबार संबंधी लाभ पा सकेंगे. परिवार के साथ बिताया गया समय बेहद अनुकूल होगा. जीवनसाथी के साथ जातक अच्छे बदलाव देख सकेंगे.
मीन राशि से कुंभ राशि में राहु गोचर होने से धनु राशि के जातक साहसी महसूस कर पाएंगे. पराक्रम में वृद्धि और मनोकामनाएं पूर्ण हो सकेंगी. राहु का गोचर पारिवारिक जीवन में सकारात्मकता लाएगा. छोटे भाई-बहनों की पूरी मदद मिल सकेगी. करियर में बड़ा उछाल आ सकता है.
राहु गोचर के बाद धनु राशि के जातक अपने सुनहरे समय में प्रवेश कर पाएंगे. बड़े पद की प्राप्ति के साथ ही धन जुटाने में सफल रहेंगे. इस तरह आर्थिक परेशानी दूर होगी. राहु गोचर के बाद सेहत संबंधी दिक्कतों का भी अंत हो सकेगा. उत्साहपूर्ण कार्य को करने में जातक अधिक सक्रिय रहेंगे.
राहु के गोचर के बाद मकर राशि के जातक के लिए समय अच्छा साबित होने वाला है. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो सकती है.जातक की उन्नति के रास्ते खुलने लगेंगे. बिगड़े काम एकाएक ही बनने लगेंगे. मानसिक शांति का जातक अनुभव कर पाएंगे. कारोबारियों के लिए समय बेहतर होने वाला है.
मकर राशि के जातक के लिए राहु का गोचर बेहद अनुकूल साबित होगा. पुरानी योजनाएं सफल होंगी और धन लाभ के मौके मिलेंगे. घर परिवार का माहौल शांत बना रहेगा. यात्राओं पर पैसे खर्च हो सकते हैं लेकिन बड़े लाभ वाली ये यात्राएं साबित होंगी. प्रेम संबंधों में अप्रत्याशित निखार देखा जा सकेगा.
मीन राशि के जातक के लिए राहु का गोचर बहुत शुभ होने वाला है. जातक इस समयावधि में बड़े लाभ पा सकेंगे. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. जातक की विचारों से लोग सबमति दिखाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों को बड़ी तरक्की मिल सकेगी.
राहु गोचर के दौरान मीन राशि के जातक को मेहनत का फल मिलेगा. जीवन में सुख-शांति का प्रवेश जातक को मानसिक सुख देगा. अच्छा वक्त इस गोचर के दौरान ही होगा जिसमें जातक अपने रुके काम पूरे कर सकेंगे, रुके पैसे मिल सकेंगे. जीवनसाथी का पूरा प्यार मिल पाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़