बहुत रोमांटिक होती हैं इन तारीखों में जन्‍मी लड़कियां, चाहकर भी दूर नहीं रह पाता पार्टनर
Advertisement
trendingNow12655276

बहुत रोमांटिक होती हैं इन तारीखों में जन्‍मी लड़कियां, चाहकर भी दूर नहीं रह पाता पार्टनर

Romantic Girls by Numerology: अंक शास्‍त्र के जरिए जातक की पर्सनालिटी, व्‍यवहार आसानी से जाना जा सकता है. न्‍यूमेरोलॉजी में एक ऐसे मूलांक के बारे में बताया है, जिसकी लड़कियां बेहद रोमांटिक होती हैं.

बहुत रोमांटिक होती हैं इन तारीखों में जन्‍मी लड़कियां, चाहकर भी दूर नहीं रह पाता पार्टनर

Numerology for Girls: न्‍यूमेरोलॉजी में जन्‍म तारीख के जोड़ से मूलांक निकाला जाता है. यानी कि किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक होगा. उदाहरण के लिए 28 तारीख को जन्‍मे जातक का मूलांक निकालने के लिए 2+8=10, 1+0=1 करेंगे. अंक शास्‍त्र के अनुसार कुछ खास तारीखों में जन्‍मी लोग बेहद रोमांटिक होते हैं. ये लोग अपने पार्टनर को बहुत प्‍यार करते हैं और बदले में पार्टनर से खूब प्रेम पाते हैं. लड़कियों की बात करें तो मूलांक 6 वाली लड़कियां बहुत रोमांटिक होती हैं. जिन लड़कियों का जन्‍म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 6 होगा.

यह भी पढ़ें: Religion Quiz: महाभारत युद्ध के बाद द्रौपदी ने किस कौरव के खून से अपने बाल धोए थे और क्‍यों?

मूलांक 6 पर शुक्र का प्रभाव

मूलांक 6 के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं. ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, रोमांस, आकर्षण, सौंदर्य और धन-वैभव का कारक माना गया है. इसलिए इस मूलांक की लड़कियां स्‍वभाव से बहुत रोमांटिक और प्‍यार करने वाली होती हैं. वे अपने पार्टनर से बहुत प्‍यार करती हैं और उनके प्रति बेहद वफादार भी रहती हैं.

यह भी पढ़ें: घटेगी इनकम, बढ़ेंगे झगड़े; मार्च शुरू होते ही 5 राशि वालों की लगेगी लंका, एक 'गुड न्‍यूज' भी मिलेगी

होती हैं बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव

मूलांक 6 की लड़कियां शुक्र ग्रह के प्रभाव से बहुत खूबसूरत और आकर्षक भी होती हैं, जिससे लोग इनकी ओर आसानी से खिंचे चले आते हैं. उनकी पर्सनालिटी में गजब का आकर्षण होता है, लोग उनके हंसने-बोलने के तरीके के दीवाने हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कुंभ राशि पर साढ़े साती होगी खत्‍म, शनि देंगे बड़ी सफलता, फहराएगा आपके नाम का परचम

 

जीती हैं अमीरों वाली जिंदगी

इन लड़कियों की पसंद भी बहुत खास होती है. वे महंगी चीजें उपयोग करती हैं. उनका फैशन को लेकर टेस्‍ट बहुत अच्‍छा होता है. वे कीमती और शानदार चीजों की शौकीन होती हैं और खोज-खोजकर एक से बढ़कर एक शॉपिंग करती हैं. इसलिए भी वे भीड़ में अलग नजर आती हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news