5 Auspicious Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर की चीजों के सही रखरखाव के खास नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर घर में वास्तु के पांच नियमों का ध्यान रखा जाए तो धन के भंडार कभी खाली नहीं होंगे. इसके साथ ही घर में मां लक्ष्मी का वास होगा और धन से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी. ऐसे में चलिए जानते हैं वास्तु के उन 5 खास नियमों के बारे में.
वास्तु नियम के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखें. यहां पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें. इसके साथ ही एक नेम प्लेट भी लगाएं. हालांकि, नेम प्लेट लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह काले रंग का ना हो. इसके अलावा मुख्य द्वार पर शनिवार के दिन एक दीपक जलाएं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के ड्राइंग रूम में हमेशा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें. इसके साथ ही यहां हल्की सुगंध की व्यवस्था भी करें. इसके अलावा इस स्थान पर फूल या फूलों के चित्र या पेंटिंग भी लगाएं. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखता है.
किचन के मुख्य द्वार के सामने अग्नि या जल तत्व की चीजें बिल्कुल ना रखें. किचन में सूर्य की रोशनी आए तो बहुत अच्छा रहेगा. वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक, किचन में हर व्यक्ति को प्रवेश ना करने दें.
वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, इस स्थान से जीवन की समस्याएं नियंत्रित होती हैं. बाथरूम को हमेशा साफ रखें. इस स्थान पर पानी की बर्बादी ना करें, अन्यथा वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसके अलावा बाथरूम में नीले रंग का प्रयोग बेहद शुभ होगा. बाथरूम में रात के समय बाल्टी में पानी भरकर न रखें, जबकि खाली बाल्टी को हमेशा उल्टा रखें.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सीढ़ियों का संबंध राहु-केतु से होता है. गलत सीढ़ियों की वजह से जीवन में अचानक परेशानी उत्पन्न हो सकती है. वास्तु नियम के मुताबिक, नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम दिशा) में सीढ़ियां सबसे उत्तम मानी जाती हैं. सीढ़ियों का निर्माण उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए या पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. सीढ़ियां जितनी कम घुमावदार होंगी उतना ही अच्छा होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़