Bollywood Blockbuster Movie: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका जितनी बार रीमेक बनता है उतनी बार वो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की आंधी लेकर आती हैं. आज हम आपको 10 साल पुरानी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है. लेकिन हिंदी में इसके दो पार्ट आए और दोनों ने मेकर्स को मालामाल कर दिया. चलिए आज आपको what to watch सीरीज में इस सस्पेंस थ्रिलर क्राइम सीरीज के बारे में बताते हैं.
2 घंटा 43 मिनट इस क्राइम थ्रिलर फिल्म के पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है. ये फिल्म एक बाप बेटी की कहानी है. जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर दिया था. खास बात है कि इस फिल्म फिल्म के अब तक चार बार बनाया जा चुका है और चारों बार छप्परफाड़ कमाई की.
ये फिल्म साल 2013 में आई मलयालम फिल्म 'दृश्यम' का हिंदी वर्जन है. जिसे उसी नाम से साल 2015 में बनाया गया जिसमें लीड रोल में अजय देवगन थे. 'दृश्यम' के पहले पार्ट के बाद इसका दूसरा पार्ट भी साल 2022 में आया. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. खास बात है कि जिस मलयालम फिल्म की ये कॉपी है उसके भी दो पार्ट हिट हुए और तीसरे पार्ट का ऐलान हाल ही में हुआ.
इस फिल्म की कहानी विजय नाम के एक सीधे साधे इंसान की है. जो दो बेटियां का बाप है. बच्चों और बीवी संग हंसी खुशी रह रहा है. तभी उसकी बड़ी बेटी का एक वीडियो लड़का बना लेता है. उसे ब्लैक मेल करता है. इतना ही नहीं वो उसके घर पहुंच जाता है. जिसके बाद बेटी के हाथों उसकी मौत हो जाती है.
बेटी को बचाने के लिए ये सीधा साधा इंसान ऐसा खेल रचता है कि पुलिस तो क्या बड़े से बड़े शातिर भी असली कातिल का पता लगाने में फेल हो जाते हैं. इस फिल्म का निर्देश निशिकांत कामथ ने किया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा बाकी सभी सितारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
इस फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग 8.2 है. इस फिल्म का बजट रिपोर्ट के मुताबिक 38 करोड़ है. जबकि कलेक्शन 107.87 है. इस फिल्म की क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की था. यहां तक कि फिल्म के सस्पेंस को लोग आज तक नहीं भूले.
ट्रेन्डिंग फोटोज़