2025 Big Budget Flop Film: आज हम आपको बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताएंगे जिसने अपने करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. ये एक्टर कपूर खानदान का चिराग है. इनकी एक्टिंग और एक्शन वाली फिल्मों की लोग खूब तारीफ करते हैं. लेकिन बीते कुछ साल में इस एक्टर की हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में रहीं. इतना ही नहीं इन्होंने इस साल भी फ्लॉप फिल्म देकर ही अपना नए साल में खाता खोला. चलिए आपको इस एक्टर और इनकी इस बुरी तरह पिट गई फिल्म के बारे में बताते हैं.
इस एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में 22 साल हो चुके हैं. इनकी पहली फिल्म साल 2003 में आई थी जिसका 'इश्क विश्क' था. पहली ही फिल्म से एक्टर का बोलबोला सिनेमा जगत में हो गया था. इसके बाद इनकी एक्टिंग की गाड़ी बॉलीवुड में खूब दौड़ी.
बीते 22 साल में शाहिद कपूर ने 33 फिल्मों में काम किया जो थिएटर में रिलीज हुईं. इसके अलावा 1 फिल्म ओटीटी पर Bloody Daddy और एक सीरीज 'फर्जी' रिलीज हुई. इन बीतते सालों में शाहिद कपूर का कद को फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ा. लेकिन बीते कुछ वक्त से हिद से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट बढ़ती गई.
शाहिद की साल 2019 में आई 'कबीर सिंह' के बाद 2024 में आई 'तेरी बातों में उलझा जिया रे' फिल्म हिट थी. यानी कि शाहिद के करियर पर नजर डालें तो 11 फिल्में बुरी तरह पिट गईं तो 8 फिल्में हिट रहीं. इसके अलावा बाकी कब आईं और कब गई लोगों को कानों कान खबर भी नहीं हुई.
पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर ने साल 2025 की पहली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का ट्रेलर और शाहिद का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. लेकिन फिल्म ने रिलीज होते ही ऐसी दम तोड़ा कि ये कमाई तो छोड़ा बजट के आसपास भी नहीं पहुंची.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर की 'देवा' फिल्म का बजट करीबन 50 करोड़ है. जबकि ये फिल्म इंडिया में 39.80 करोड़ और वर्ल्डवाइड 55.30 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को हिट होने में 70 से 80 करोड़ का कलेक्शन जुटाना होगा. लिहाजा, ये फिल्म शाहिद कपूर की एक और फ्लॉप रही. एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो MensXP के मुताबिक करीबन 300 करोड़ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़