महिला ने अपना हाथ काटकर कर दिया अंतिम संस्कार, अब सोशल मीडिया पर जता रहीं धन्यवाद
Advertisement
trendingNow12632211

महिला ने अपना हाथ काटकर कर दिया अंतिम संस्कार, अब सोशल मीडिया पर जता रहीं धन्यवाद

US Viral News अमेरिका में एक महिला ने अपने दाएं हाथ का अंतिम संस्कार कर दिया. महिला पिछले कुछ सालों से कैंसर से पीड़ित थी, जिस कारण उसका हाथ कटवाना पड़ा. ऐसे में अपना हाथ का आभार जताते हुए उसने एक फेयरवेल रखा.

महिला ने अपना हाथ काटकर कर दिया अंतिम संस्कार, अब सोशल मीडिया पर जता रहीं धन्यवाद

US Viral News: अमेरिका में 22 साल की एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने हाल ही में अपने दाएं हाथ का अंतिम संस्कार किया. एल्डियारा डौकेट नाम की यह महिला 19 साल की उम्र से ही एक दुलर्भ रूप के कैंसर से जूझ रही थीं, जिस कारण उन्हें अपना हाथ कटवाना पड़ा. पिछले साल अक्टूबर में हाथ से ट्यूमर हटाने के लिए महिला की कोहनी को काटना पड़ा. 

ये भी पढ़ें- गोते ले रही थी स्वीमर, अचानक शार्क आई और चबा डाला शरीर, चंद मिनटों में मौत

हाथ का किया अंतिम संस्कार 
बता दें कि एल्डियारा डौकेट सुनेवियल सार्कोमा नाम के दुलर्भ तरह के सॉफ्ट टिश्यू कैंसर से जूझ रही थीं. इस बीमारी से हर साल 1,000 लोग ग्रसित होते हैं. सर्जरी से पहले एल्डियारा ने अपने दाएं हाथ पर संदेश लिखकर अपने हाथ का आभार जताया. साथ ही उन्होंने  15 जनवरी 2025 को अपने हाथ का अंतिम संस्कार भी किया, जिसमें उन्होंने अपनी फैमिली, प्रेमी और दोस्तों को बुलाया. उन्होंन अपनी उंगलियों और हाथ को अंतिम विदाई दी. 

बिस्तर पर बिछाया हाथ 
एल्डियारा ने अपने हाथ के अंतिम संस्कार के दौरान एक ब्लैक ड्रेस पहनी. वहीं उन्होंने अपने कटे हुए हाथ को एक सफेद बिस्तर पर ढककर रखा. कटे हुए हाथ को उन्होंने काले रंग का कपड़ा पहनाया और ब्लैक नेलपेंट से नाखूनों को सजाया. एल्डियारा ने श्रद्धांजलि के तौर पर हाथ में लाल गुलाब भी लगाए. इंफ्लूएंसर अपने कटे हुए हाथ के सामने खड़ी हुई नजर आईं. 

ये भी पढ़ें- औरतों का शौकीन 'चोर': फिल्मी हसीनाओं पर भी लुटाए पैसे, गिफ्ट किया 3 करोड़ का घर, 21 साल से कर रहा था चोरी

शेयर किया इमोशनल पोस्ट 
एल्डियारा ने अपने हाथ को विदाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि इस हाथ के जरिए उन्होंने कई लोगों के छुअन को महसूस किया है. उन्होंने इससे कीड़ों को पकड़ा है, अपने आंसू पोंछे हैं, गिटार सिखा है और कई लोगों के हाथों को पकड़ा है, जिसे अब वह दोबारा महसूस नहीं कर सकती हैं. 

एल्डियारा ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि उनका यह हाथ उन्हें मारना चाहता है, लेकिन अब उन्हें लगता है कि यह उन्हें बचाने के लिए खुद चोट खा रहा था.  

 

Trending news